नई दिल्ली, 8 जुलाई| Bharat Bandh July 9 : ‘भारत बंद’ के नाम पर 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान से 9 जुलाई को बुलाए गए लगभग 25 करोड़ श्रमिक और किसान सड़क पर उतरने वाले हैं। यह हड़ताल सरकार की एंटी-वर्कर नीतियों, चार नए श्रम कोड्स, और किसानों व मजदूरों के हालात में गिरावट के खिलाफ है।
Contents
बंद की वजहें सामने (Bharat Bandh July 9)
- श्रमिकों की श्रम अधिकारों में कटौती, जैसे सामूहिक हड़ताल और वेतन वार्ता की भूमिका में कमी।
- किसान संगठनों की महंगाई, रोजगार घटने और न्यून समर्थन मूल्य को लेकर (Bharat Bandh July 9)नाराजगी।
- रोजगार का सिकुड़ना, बेरोजगारी में वृद्धि और सामाजिक सुरक्षा के इंतजामों में कमी।
तमिलनाडु की चेतावनी:
तमिलनाडु सरकार ने बीते दिनों के अनुभवों से सख़्त रूख अपनाया है। वहां सरकारी कर्मचारियों को धमकी भरे नोटिस जारी किए गए हैं— यदि वे 9 जुलाई के भारत बंद में शिरकत करते हैं, तो उन्हें 1973 के Government Servants’ Conduct Rules के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई झेलनी पड़ सकती है
इसे भी पढ़ें : Indian Railways official update : 24 दिन तक रेल संकट! 15 ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान… देखें पूरी लिस्ट


