Bhagalpur Road Accident News भागलपुर। बिहार के भागलपुर में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में पांच कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, भागलपुर में तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बरसाती नदी में गिर गई। यह हादसा शाहकुंड-सुल्तानगंज मार्ग पर बेलथू गाँव के पास का बताया जा रहा है।
गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे श्रद्धालु (Bhagalpur Road Accident News)
बताया जा रहा है कि कांवड़ के ये श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए सुल्तानगंज जा रहे थे। हादसे के समय वैन बिजली के तार से टकराकर करंट लगने की वजह से पलटकर गड्ढे में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Read More : Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का निधन, दिशोम गुरू ने 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
Bhagalpur Road Accident News जानकारी के अनुसार, वैन के गड्ढे में पलटते ही कई लोग उसमें दब गए। कुछ लोग किसी तरह से वैन से कूद कर जान बचाई, लेकिन उन्हें भी चोटें आई हैं। जिन्हें शाहकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
बता दें कि, इससे पहले झारखंड के देवघर में पिछले हफ्ते भीषण सड़क हादसा हुआ है। कांवड़ यात्रियों से भरी एक बस की ट्रक से टक्कर हो गई, जिस हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई कांवड़ यात्री घायल हुए थे।