Benefits Of Pear Fruit : बारिश में जब इम्यूनिटी डगमगाने लगती है, तब नाशपाती बनती है शरीर की ढाल।

नाशपाती सावन का वो फल है जो स्वाद और सेहत दोनों देता है। इम्यूनिटी से लेकर दिल और पाचन तक, हर चीज़ में फायदेमंद है ये देसी सुपरफ्रूट।

CG Express
Benefits Of Pear Fruit
Highlights
  • सावन में खाइए नाशपाती—शरीर से बीमारी ऐसे भगाती है जैसे बरसात में बह जाता है कीचड़
  • विटामिन C से भरपूर ये देसी फल सावन में खाने से रोगों से मिलती है लड़ने की ताकत।

रायपुर। Benefits Of Pear Fruit : मौसम बदला नहीं कि बीमारियों का मौसम आ जाता है – खासकर सावन में जब नमी बढ़ती है और इम्यूनिटी गिरने लगती है। ऐसे में एक देसी फल है जो आपके शरीर को रोगों से लड़ने की ताकत देता है – नाशपाती।

इस मौसम में बाजारों में मिलने वाली ये हल्की खट्टी, सख्त और बीजदार नाशपाती, स्वाद के साथ सेहत का भी खजाना है।

नाशपाती यानी Pear, लेकिन ध्यान रहे — देसी नाशपाती और अंग्रेज़ी पियर (Babbugosha) में फर्क होता है। जहां पियर रसीला और मुलायम होता (Benefits Of Pear Fruit)है, वहीं नाशपाती थोड़ी सख्त, बीजदार और हल्के खट्टे स्वाद वाली होती है – और यही बनाती है इसे खास।

इसे भी पढ़ें : Rohit Tomar Wife Arrested : तोमर बंधु अंडरग्राउंड, पुलिस के घेरे में पूरा कुनबा, बड़ी बहु पहले से जेल में, अब छोटी बहु को भी किया गिरफ्तार, अगला वार कुर्की पर

नाशपाती खाने के फायदे(Benefits Of Pear Fruit)

विटामिन C से भरपूर — इम्यून सिस्टम मज़बूत होता है

फाइबर हाई, कैलोरी लो — वजन घटाने में मददगार

डायजेशन बेहतर — कब्ज, अपच से राहत

दिल और हड्डियों के लिए फायदेमंद — पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट की वजह से

डायबिटीज वालों के लिए भी सेफ — शुगर कंट्रोल करने में मदद करता (Benefits Of Pear Fruit)है

स्किन हेल्थ में सुधार — अंदर से निखार लाने वाला फल

इसे भी पढ़ें : Joka Incident Latest Update : IIM कोलकाता रेप केस में चौंकाने वाला मोड़, पीड़िता के पिता बोले – कुछ हुआ ही नहीं

नाशपाती में कौन-कौन से पोषक तत्व होते हैं?

Vitamin C – सबसे ज़्यादा

Vitamin B & Folate(Benefits Of Pear Fruit)

Potassium, Magnesium, Copper

High Fiber, Very Low Calories

 

Share This Article