BCCI Next President: सचिन तेंदुलकर बनेंगे BCCI के अगले अध्यक्ष? सामने आया ये बड़ा बयान

CG Express
BCCI Next President

BCCI Next President: नई दिल्ली। BCCI के चीफ रोजर बिन्नी ने 70 साल की उम्र होने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। बीसीसीआई का संविधान किसी भी अधिकारी को 70 वर्ष से अधिक आयु तक किसी पद पर बने रहने की अनुमति नहीं देता है। बिन्नी के पद से हटने के बाद से ही दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नए बीसीसीआई चीफ बनने को लेकर अटकलों के बीच, अब उनकी टीम की तरफ एक बयान जारी करके अफवाहों को सिरे नकार दिया गया है।

SRT स्पोर्ट्स मैनेजमेंट ने जारी किया बयान

सचिन रमेश तेंदुलकर (SRT) स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से आधिकारिक बयान में कहा गया है कि हमारे संज्ञान में आया है कि सचिन तेंदुलकर के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष पद के लिए विचार किए जाने या नामांकित किए जाने के बारे में कुछ अफवाहें फैल रही हैं। हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है। बयान में कहा गया है कि हम सभी संबंधित पक्षों से अनुरोध करते हैं कि वो निराधार अकटलों पर ध्यान ना दें।

read more: Gold-Silver Latest Rate: गिर गए सोने और चांदी के दाम, जानें क्या है ताजा भाव 

28 सितंबर को हो सकता है BCCI के नए चीफ का चुनाव

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की 28 सितंबर को आम सालाना बैठक होने वाली है। इसमें नया बीसीसीआई चीफ और आईपीएल चेयरमैन का चुनाव हो सकता है। आईपीएल के चेयरमैन अरुण कुमार धूमल के कुल छह साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अनिवार्य ब्रेक (कूल-ऑफ अवधि) पर जाने की संभावना है। दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि मौजूदा सचिव देवजीत सैकिया, संयुक्त सचिव रोहन गौंस देसाई और कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटी अपने पदों पर बने रहेंगे। राजीव शुक्ला अभी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं और इस बात की पूरी संभावना है कि वह किसी ना किसी रूप में बीसीसीआई से जुड़े रहें।

सचिन तेंदुलकर टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर की गिनती क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में होती है। वह टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा वह इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 15921 रन और वनडे क्रिकेट में 18426 रन दर्ज हैं।

Share This Article