Bank of Baroda FD : बैक ऑफ बड़ौदा में एक लाख जमा कर कमाएं 15,114 का फिक्स ब्याज, जानिए कौन उठा सकता है सबसे ज़्यादा फायदा

CG Express
Bank of Baroda FD
Highlights
  • सरकारी बैंक की स्कीम पर मिल रहा है 7.20% तक रिटर्न
  • सामान्य, वरिष्ठ और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग-अलग ब्याज दरें
  • बैंक ऑफ बड़ौदा की यह स्कीम फिक्स्ड इनकम वालों के लिए फायदेमंद

नई दिल्ली| Bank of Baroda FD : देश का बड़ा पब्लिक सेक्टर बैंक – Bank of Baroda, अपने ग्राहकों के लिए एक भरोसेमंद निवेश विकल्प के रूप में अब भी आकर्षक ब्याज दरों के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) स्कीम्स ऑफर कर रहा है।

आरबीआई के रेपो रेट में कटौती के बाद, जहां ज्यादातर बैंकों ने ब्याज दरें घटा दी हैं, वहीं BOB की स्कीम अब भी निवेशकों को सुकून दे रही है। खास बात यह है कि महज 1,00,000 जमा करने पर आप FD की एक स्कीम में दो साल बाद 15,114 तक का पक्का ब्याज पा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Exam Scam : हाईटेक नकल कांड पर गरमाया माहौल, NSUI ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, सीबीआई जांच की मांग

FD पर ब्याज की पूरी डिटेल(Bank of Baroda FD)

सामान्य नागरिक: 1 लाख पर 6.50% ब्याज = 13,763

वरिष्ठ नागरिक (60+): ब्याज दर 7.00% = 14,888

इसे भी पढ़ें : Viral Reel In Hospital : अस्पताल में बीमार पति की हालत गंभीर थी, लेकिन पत्नी कैमरा सेट करके रील बनाने में थीं बिज़ी

अति वरिष्ठ नागरिक (80+): ब्याज दर 7.10% = 15,114

बैंक की यह स्कीम उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जो सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न चाहते हैं। खासकर रिटायर्ड लोगों या सीनियर सिटीज़न्स के लिए यह एक बढ़िया मौका है।

बैंक ऑफ बड़ौदा 7 से 10 साल तक की अवधि की FD पर 3.50% से लेकर 7.20% तक का ब्याज दे रहा है। वहीं, 444 दिन की स्पेशल स्कीम भी काफी चर्चित (Bank of Baroda FD)है, जिस पर ब्याज दर सबसे ऊंची है।

Share This Article