Bangladeshi Couple Caught Raipur: रायपुर/सिलीगुड़ी| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीते 35 वर्षों से फर्जी भारतीय पहचान पत्र के सहारे रह रहे एक बांग्लादेशी दंपती को बीएसएफ ने पश्चिम बंगाल के हिली बॉर्डर पर दबोच लिया है। बताया गया कि दोनों बांग्लादेश भागने की फिराक में थे, लेकिन सीमा पर तैनात जवानों ने समय रहते उन्हें पकड़ लिया।
बीएसएफ के अनुसार, 55 वर्षीय शेख इमरान और उनकी पत्नी 50 वर्षीय जैनब शेख मूल रूप से बांग्लादेश के राजशाही जिले के बीरकुत्सा गांव के निवासी हैं।
इसे भी पढ़ें : Giant Python Kids Video : इतना बड़ा अजगर और बच्चों के चेहरे पर नहीं दिखा डर, वीडियो देख हर कोई हैरान
फर्जी आधार और वोटर कार्ड (Bangladeshi Couple Caught Raipur)
सूत्रों के मुताबिक, यह दंपती 1990 में अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रायपुर में बस गया था। यहां पर रहते हुए इन्होंने फर्जी आधार कार्ड, वोटर आईडी और पैन कार्ड भी बनवा (Bangladeshi Couple Caught Raipur)लिए। शेख इमरान ने तो भारतीय पासपोर्ट भी हासिल कर लिया था, जबकि उसकी पत्नी जैनब तीन बार पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के बाद भी असफल रही।
इसे भी पढ़ें : Chhattisgarh Monsoon Update : छत्तीसगढ़ में फिर बदला मौसम का मिजाज, हल्की बारिश से मिली राहत लेकिन उमस बरकरार
पुलिस अभियान के डर से भागने निकले थे दोनों
हाल ही में छत्तीसगढ़ पुलिस ने अवैध प्रवासियों (Bangladeshi Couple Caught Raipur) की पहचान के लिए विशेष मुहिम शुरू की थी। इसी कारण डर के मारे दोनों ने भारत छोड़ने की योजना बनाई। जैनब को चकगोपाल बीओपी सीमा क्षेत्र में अवैध रूप से सीमा पार करते हुए बीएसएफ की 123वीं बटालियन ने (Bangladeshi Couple Caught Raipur) पकड़ा।
वहीं, शेख इमरान वैध पासपोर्ट के जरिए बांग्लादेश में प्रवेश की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीएसएफ ने उन्हें भी पकड़ लिया और दोनों को हिली थाना पुलिस के हवाले कर दिया।
यह भी पढ़ें :- International Gold Price : सोना फिर हुआ महंगा, चांदी की कीमत रही स्थिर