Flights Delayed News: दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम की मार! 300 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट, एयरलाइंस ने जारी की ये एडवाइजरी

CG Express
Flights Delayed News

Flights Delayed News: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश और खराब मौसम के चलते दिल्ली एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे) पर 300 से अधिक फ्लाइट्स में देरी हुई। हालांकि राहत की बात यह रही कि किसी भी विमान को डायवर्ट नहीं करना पड़ा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, दिल्ली एयरपोर्ट, जो देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है, हर रोज लगभग 1,300 फ्लाइट्स ऑपरेट करता है। लेकिन शनिवार को लगातार बारिश ने हवाई यातायात की रफ्तार धीमी कर दी। Flightradar24.com के आंकड़ों के मुताबिक, अधिकांश उड़ानों में औसतन 17 मिनट की देरी हुई, और कुछ उड़ानों को कैंसिल भी करना पड़ा।

एयरलाइंस ने सतर्क रहने की सलाह दी

घरेलू एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा- दिल्ली में भारी बारिश के चलते फ्लाइट्स के शेड्यूल पर अस्थायी असर पड़ा है। जो यात्री आज यात्रा कर रहे हैं, वे देरी की संभावना को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर निकलें। ट्रैफिक भी धीमा है। हम स्थिति पर नज़र रखे हुए हैं और जल्द से जल्द उड़ान संचालन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। एयर इंडिया ने भी यात्रियों को आगाह किया कि बारिश की वजह से उड़ानों पर असर पड़ सकता है।

आईएमडी ने जारी किया था रेड अलर्ट, बाद में किया येलो

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शनिवार सुबह दिल्ली के उत्तर, पश्चिम, दक्षिण, दक्षिण-पूर्व और मध्य क्षेत्रों में भारी बारिश, गरज-चमक और बिजली कड़कने के साथ रेड अलर्ट जारी किया था। हालांकि, कुछ घंटे बाद इसे येलो अलर्ट में बदला गया और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई। शनिवार को सुबह 8:30 बजे तक बीते 24 घंटों में राजधानी के प्रमुख क्षेत्रों में दर्ज की गई बारिश इस प्रकार रही:

प्रगति मैदान – 100 मिमी

सफदरजंग – 78.7 मिमी
लोधी रोड – 80 मिमी
पूसा – 69 मिमी
पालम – 31.8 मिमी

यात्रा कर रहे हैं तो रखें ये सावधानियां

इस मौसम के कारण न केवल एयर ट्रैफिक बाधित हुआ है, बल्कि यात्रियों को सड़क यातायात में भी देरी का सामना करना पड़ रहा है। यदि आप शनिवार या आगामी दिनों में दिल्ली से यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो एयरलाइन की वेबसाइट और मौसम की स्थिति पर लगातार नजर रखें।

Share This Article