FIR Against Mahua Moitra: नई दिल्ली। दिल्ली से भाजपा विधायक रवि नेगी ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। महुआ मोइत्रा ने गृहमंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया है। इसी मामले दिल्ली के मधु विहार पुलिस स्टेशन में बीजेपी विधायक रवि नेगी ने टीएमसी सांसद के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
नदिया पहुंची महुआ मोइत्रा
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देकर सियासी बवाल खड़ा कर दिया है। पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मोइत्रा ने बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी पर सवाल उठाए। नदिया लोकसभा क्षेत्र महुआ मोइत्रा का संसदीय क्षेत्र भी है।
घुसपैठ को लेकर अमित शाह पर साधा निशाना
इस दौरान टीएमसी सांसद ने ने कहा कि अगर सीमा की रक्षा करने वाला कोई नहीं है, अगर हर दिन लाखों लोग दूसरे देश से घुस रहे हैं। हमारी मां-बहनों पर नजर डाल रहे हैं, हमारी जमीन छीन रहे हैं। इसके बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की है।
बीजेपी के नेताओं ने दी तीखी प्रतिक्रिया
इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने इसे घृणित और हिंसक मानसिकता वाला बयान करार दिया है। BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने इसे शर्मनाक और नफरत से भरा बताते हुए कहा कि यह बयान ममता बनर्जी की TMC की हिंसक संस्कृति को दर्शाता है।