Baaghi 4 Trailer: टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का धांसू क्लैश, हरनाज संधू और सोनम बाजवा का एक्शन लुक; खूनखराबे से भरपूर है ‘बागी 4’ की कहानी

CG Express
Baaghi 4 Trailer

Baaghi 4 Trailer: लंबे इंतजार के बाद आखिरकार टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। करीब 3 मिनट 41 सेकेंड लंबे इस ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन, खूनखराबा और इमोशनल ड्रामा का डबल डोज देखने को मिल रहा है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर ये तेजी से वायरल हो गया है और फैंस टाइगर के नए अवतार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

खून-खराबे और जबरदस्त एक्शन से भरा ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है,“लव स्टोरी तो सुनी थी, देखी थी… लेकिन ऐसी एक्शन-पैक्ड लव स्टोरी पहली बार देखी है।”

इसके बाद एंट्री होती है संजय दत्त की, जो सफेद कोट-पैंट में खून से लथपथ नजर आते हैं। फिल्म में वे एक खतरनाक विलेन बने हैं, जो अंधाधुंध खूनखराबा करता दिखाई देता है। वहीं, टाइगर श्रॉफ अपने किरदार ‘रॉनी’ में दुश्मनों से भिड़ते हुए हर फ्रेम में छा जाते हैं।

टाइगर श्रॉफ का अलग अंदाज

ट्रेलर में टाइगर का कैरेक्टर रॉनी हेलुसिनेशन से जूझता दिखाया गया है। कई जगह वे टूटते और रोते हुए नजर आते हैं, जिससे उनका इमोशनल साइड भी देखने को मिलता है।

हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी दिखी एक्शन मोड में

इस बार फिल्म की हीरोइनों को सिर्फ ग्लैमरस अंदाज तक सीमित नहीं रखा गया है। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू और सोनम बाजवा भी जबरदस्त एक्शन करती नजर आ रही हैं। हरनाज और टाइगर की लव स्टोरी ट्रेलर का इमोशनल पहलू है, जबकि सोनम कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं।

Read More : पीएम मोदी के लिए चीन ने बिछाया रेड कार्पेट, कुछ इस अंदाज में किया भव्य स्वागत, SCO शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल

संजय दत्त की एंट्री ने बढ़ाया ट्रेलर का क्रेज

संजय दत्त का डायलॉग,“अजीब किस्सा देखा खुदकुशी का… दुनिया से तंग आकर एक आशिक ने मोहब्बत कर ली।” सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। संजय का लुक उनके किरदार को और ज्यादा रहस्यमयी और दमदार बनाता है। ट्रेलर में उनकी एंट्री दर्शकों के रोंगटे खड़े कर देती है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

‘बागी 4’ का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उसी दिन विवेक अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ भी रिलीज हो रही है, ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस क्लैश देखने को मिलेगा।

 

Share This Article