ATM scam Raipur : यूट्यूब से ट्रिक सिखकर एटीएम से 6 लोगों से हजारों की ठगी, नागपुर से आरोपी गिरफ्तार

मानाका क्षेत्र में एक शातिर चोर ने ATM में तकनीकी छेड़छाड़ कर छह लोगों के खातों से हजारों रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर (28) को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। चोर ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब से चोरी करने का तरीका सीखा था। आरोपी को जब पुलिस ATM लेकर गई,

CG Express News
Highlights
  • ATM scam Raipur : आमानाका क्षेत्र में एक शातिर चोर ने ATM में तकनीकी छेड़छाड़ कर छह लोगों के खातों से हजारों रुपए उड़ा लिए
  • DBI बैंक टाटीबंध ब्रांच की मैनेजर अमृत मिढ़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी
  • वह उन ATM को टारगेट करता था जहां कोई गार्ड नहीं होता

ATM scam Raipur : आमानाका क्षेत्र में एक शातिर चोर ने ATM में तकनीकी छेड़छाड़ कर छह लोगों के खातों से हजारों रुपए उड़ा लिए। पुलिस ने आरोपी विश्वजीत सोमकुंवर (28) को नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। चोर ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब से चोरी करने का तरीका सीखा था। आरोपी को जब पुलिस ATM लेकर गई,  तो उसने चोरी का तरीका लाइव डेमो के जरिए समझाया।

IDBI बैंक टाटीबंध ब्रांच की मैनेजर अमृत मिढ़ा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आधे दर्जन ग्राहक पैसे निकालने पहुंचे थे, उनके खातों से पैसे कटे, लेकिन एटीएम से कैश नहीं निकला। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंच बनाई।(ATM scam Raipur)

पूछताछ में विश्वजीत ने बताया कि उसने यूट्यूब से एटीएम में ठगी करने का तरीका सीखा। वह उन ATM को टारगेट करता था जहां कोई गार्ड नहीं होता। वह मशीन के कैश डिस्पेंसर स्लॉट पर काले रंग की खास पट्टी लगा देता था। जब ग्राहक पैसे निकालते, तो नोट मशीन से निकलकर वहीं अंदर फंस जाते, जबकि खाते से राशि डेबिट हो जाती। (ATM scam Raipur)

बाद में वह ATM में जाकर वह काली पट्टी हटाकर नोट निकाल लेता था। इस तरह आरोपी ने 6 लोगों से 78,900 रुपए चुरा लिए। (ATM scam Raipur)

ठगी का शिकार बने लोग (ATM scam Raipur)

  • 21 जून: महामाया रोड लाइन्स – ₹15,000
  • 20 जून: मनवीर सिंह – ₹4,900
  • सपंतलाल – ₹7,000
  • कुलविंदर – ₹20,000
  • शुभम – ₹20,000
  • किशोर वर्मा – ₹12,000

ATM सेफ्टी टिप्स:

  • पिन एंटर करते समय कीपैड को ढकें।
  • पिन या कार्ड डिटेल किसी से साझा न करें।
  • कार्ड पर पिन न लिखें।
  • एसएमएस/कॉल से मिली जानकारी की मांग पर कोई उत्तर न दें।
  • ट्रांजेक्शन की रसीद को फाड़कर फेंकें या संभालकर रखें।
  • एक समय में ATM कियोस्क में अकेले ही ट्रांजेक्शन करें।
  • जासूसी कैमरे या कीपैड से छेड़छाड़ के संकेतों पर ध्यान दें।
  • मोबाइल नंबर खाते से लिंक रखें ताकि हर ट्रांजेक्शन की जानकारी तुरंत मिले।

यह भी पढ़ें :- Tomar brothers arrest warrant : तोमर ब्रदर्स पर गिरफ्तारी वारंट जारी

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।