Asia Cup 2025 IND Vs PAK: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-ए का अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने वाली टीम सुपर-4 के लिए लगभग अपनी जगह को पक्का कर लेगी। भारत और पाकिस्तान दोनों ने ही अब तक एक-एक मुकाबला खेला है और उसे आसानी से जीतने में भी सफल रहे हैं। भारतीय टीम ने अपना पहला मैच जहां यूएई की टीम के खिलाफ खेला जिसे वह 9 विकेट से जीतने में कामयाब रहे, जबकि पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ 93 रनों से अपना पहला मुकाबला जीता। अब दोनों टीमों के बीच होने वाले इस मैच में मौसम को लेकर भी सभी की नजरें रहने वाली हैं।
प्लेयर्स को करना पड़ सकता है भीषण गर्मी का सामना
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान मौसम को लेकर बात की जाए तो उसमें बारिश होने के किसी तरह के कोई आसार नहीं है। वहीं प्लेयर्स को भीषण गर्मी का सामना मुकाबले के दौरान करना पड़ सकता है, जिसमें एक्यूवेदर की रिपोर्ट के अनुसार तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है, जिसमें प्लेयर्स को करीब 45 डिग्री की गर्मी महसूस हो सकती है। वहीं ह्यूमिडिटी को लेकर बात की जाए तो वह 38 फीसदी तक रह सकती है, ऐसे में खिलाड़ियों की फिटनेस का टेस्ट भी होगा कि वह खुद को इस गर्मी में किसी तरह से पूरी तरह फिट रख पाते हैं।
टारगेट का पीछा करने वाली टीम का रहा दुबई में पलड़ा भारी
दुबई स्टेडियम की पिच को लेकर बात की जाए तो यहां पर पहले बल्लेबाजी करना थोड़ा मुश्किल दिखा है, जिसमें तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर्स में उछाल और स्विंग काफी मिलती है। वहीं खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। दुबई स्टेडियम में टी20 इंटरनेशनल में पहली पारी के औसत स्कोर को लेकर बात की जाए तो वह 135 से 140 के बीच का देखने को मिला है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जहां 52 मैचों में जीत मिली तो वहीं 59 मैचों में टारगेट का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही है।