Alwar Murder Case : प्रेमी संग मिलकर पति का मर्डर, लाश को नीले ड्रम में पैक कर नमक भरा, बेरहम पत्नी और उसका प्रेमी अरेस्ट

CG Express
Alwar Murder Case

Alwar Murder Case राजस्थान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। एक महिला ने मेरठ की मुस्कान की तरह अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। महिला का नाम लक्ष्मी बताया जा रहा है। वह तीन बच्चों की मां है।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलवर में लक्ष्मी नाम की महिला ने अपने पति हंसराम की गला काटकर हत्या की। इसके बाद लाश को नीले ड्रम में पैक करके फरार हो गई। पत्नि लक्ष्मी व उसके प्रेमी जितेंद्र कुमार को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

बताया जा रहा है कि, हंसराम की पत्नी लक्ष्मी देवी सोशल मीडिया पर Reels बनाती थी और इसी दौरान उसका जितेंद्र नाम के व्यक्ति से पहचान हुई। पति हंसराम उर्फ हंसराज दोनों के प्रेम में बाधा बन रहा था और मकान खाली कर दूसरी जगह शिफ्ट होना चाहता था। इसी वजह से लक्ष्मी और जितेंद्र ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची।

Read More : साय कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज, अचानक राजभवन पहुंचे ये विधायक, कह दी ये बड़ी बात

Alwar Murder Case लक्ष्मी देवी ने मकान मालिक मिथलेश से पानी स्टोर करने के बहाने नीला ड्रम मांगा था। उसने मकान मालिक को बताया था कि, कॉलोनी में पानी की सप्लाई तीन दिन में एक बार आती है इसलिए स्टोर करने के लिए ड्रम चाहिए। इसके बाद उसने अपने पति की बेरहमी से हत्या कर लाश को नीले ड्रम में छिपा दिया।

उत्तरप्रदेश के मेरठ में नीले ड्रम वाली मुस्कान के बारे में जानकर लक्ष्मी और जितेंद्र ने हंसराम की गला काटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को ड्रम में डालकर उस पर नमक छिड़का गया और बेडशीट से ढक दिया गया। हालांकि पुलिस ने यह केस सुलझा लिया और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया।

 

Share This Article