Actress Jyoti Chandekar Passed Away: इस मशहूर एक्ट्रेस का निधन, 68 की उम्र में ली अंतिम सांस, इंडस्ट्री में पसरा मातम

CG Express
Actress Jyoti Chandekar Passed Away

Actress Jyoti Chandekar Passed Away मुंबई: मराठी फिल्म इंडस्ट्री से एक दुखद खबर निकलकर सामने आ रही है। मराठी इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री ज्योति चांदेकर का निधन हो गया है। ज्योति ने 68 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। ज्योति चांदेकर के निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। वहीं ज्योति के निधन की खबर सामने आने के बाद मराठी सिनेमा और उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। ज्योति की बेटी और लोकप्रिय अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित इस खबर से बेहद टूट चुकी हैं।

1969 में की थी करियर की शुरुआत

आपको बता दें कि, पुणे से ताल्लुक रखने वाली ज्योति चांदेकर ने अपने करियर की शुरुआत बिल्कुल संयोग से की थी। साल 1969 में जब वह अपने पिता के साथ हिंदी फिल्म ‘एक नजर’ की शूटिंग देखने गई थीं, तभी उन्हें छोटे से रोल का मौका मिला। उनकी साफ आवाज और धाराप्रवाह संवाद अदायगी ने डायरेक्टर का ध्यान खींच लिया। इसके बाद अनंत ओक ने उन्हें नाटक ‘सुंदर मी होना’ में कास्ट किया। यही से उनके अभिनय सफर की असली शुरुआत हुई।

Read More : शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष फतह के बाद वतन लौटे, ढोल नगाड़े के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रेंड वेलकम

टीवी इंडस्ट्री में भी सक्रीय थी ज्योति

Actress Jyoti Chandekar Passed Away: बड़े पर्दे और थिएटर के साथ-साथ ज्योति टीवी इंडस्ट्री में भी काफी सक्रीय थी। हाल ही में वह ‘पुरवा आजी’ के किरदार में नजर आ रही थीं। उनकी एक्टिंग इतनी सहज थी कि दर्शक उनसे जुड़ाव महसूस करते थे। यही वजह है कि उनके अचानक चले जाने से सीरियल के दर्शक भी सदमे में हैं।

 

Share This Article