Aaj Ka Mausam 15 August 2025: स्वत्रंता दिवस पर हल्की बारिश के आसार, इन राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, जानें मौसम का हाल

CG Express
Aaj Ka Mausam

Aaj Ka Mausam 15 August 2025: नई दिल्लीः देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 15 अगस्त को पूर्वी राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना और पश्चिमी मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।

इन राज्यों में भी होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, पूर्वी मध्य प्रदेश, गुजरात क्षेत्र, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश हो सकती है।

यहां पर चलेंगी तेज हवाएं

तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर 50-60 किमी प्रति घंटे की गति से गरज के साथ आंधी चल सकती है। रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, बिहार, तटीय कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, झारखंड और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

दिल्ली में स्वत्रंता दिवस पर हल्की बारिश के आसार 

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 79वें स्वतंत्रता दिवस पर हल्की बारिश होने और आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 25 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है।  मौसम विभाग ने अब तक शुक्रवार के लिए कोई मौसम चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया है।

यूपी के 20 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 24 जिलों में तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लखीमपुर खीरी, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी और ललितपुर समेत 19 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है, जबकि 36 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

Share This Article