छत्तीसगढ़ में सड़क पार कर रहे व्यक्ति को कार ने मारी टक्कर, मौके पर मौत – LIVE वीडियो वायरल

CG Express News

धमतरी – भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम कोसमर्रा से एक रूह कंपा देने वाला हादसा सामने आया है। सीसीटीवी कैमरे में कैद इस घटना में एक तेज रफ्तार कार ने ट्रक ड्राइवर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा बीती देर रात का है, जब ट्रक ड्राइवर तामेश्वर साहू जो खपरी गांव के रहने वाले थे पेट्रोल टंकी के पास अपने ट्रक को रोड किनारे खड़ा कर सड़क क्रॉस कर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

पूरा हादसा पास लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो अब पुलिस की जांच में मददगार साबित हो रहा है। फिलहाल भखारा पुलिस ने मर्ग कायम कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।