Pune Accident Latest News: पुणे। महाराष्ट्र के पुणे जिले के खेड़ तहसील में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। यह दुर्घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं को लेकर जा रही एक पिकअप गाड़ी 25-30 फीट गहरी खाई में गिर गई। जीप में लगभग 15-20 लोग सवार थे, जो किंडेश्वर मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। उन्होंने घायल लोगों को खाई से बाहर निकाला और इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ घायलों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
25 से 30 फुट गहरी खाई में गिरी गाड़ी
यह हादसा खेड़ तहसील में उस समय हुआ, जब पापलवाड़ी गांव के लोग श्रावण मास के शुभ अवसर पर श्री क्षेत्र महादेव कुंडेश्वर मंदिर जा रहे थे। दोपहर करीब 1 बजे घाट क्षेत्र से गुजरते समय चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और वैन 25 से 30 फुट गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।” उन्होंने यह भी बताया कि सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी और उन्हें हर संभव मदद प्रदान करेगी।