वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत की जैस्मिन लेंबोरिया ने किया गोल्ड पर कब्जा, पोलैंड की बॉक्सर को दी करारी शिकस्त

CG Express News
World Boxing Championships 2025

World Boxing Championships 2025: नई दिल्ली। लिवरपूल में चल रहे वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत की महिला बॉक्सर खिलाड़ी जैस्मिन लेंबोरिया ने 57 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। जैस्मिन का फाइनल मैच में सामना पोलैंड की बॉक्सर जूलिया सेरेमेटा से था जिनको उन्होंने मात देने में सफलता हासिल की। भारत के लिए अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये पहला गोल्ड मेडल है। इस मैच के पहले राउंड में जैस्मिन थोड़ा पीछे रह गई थी, लेकिन उसके बाद दूसरे राउंड में उन्होंने शानदार वापसी करने के साथ मुकाबले को अपने नाम किया।

जैस्मिन ने 4-1 के अंतर से दी पोलैंड की बॉक्सर को मात

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 57 किलोग्राम महिला कैटेगरी जैस्मिन लेंबोरिया की भिड़ंत साल 2024 में हुए पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पोलैंड की जूलिया सेरेमेटा से था, ऐसे में जैस्मिन के लिए ये मुकाबला आसान नहीं रहने वाला था। ऐसा ही कुछ गोल्ड मेडल मैच के पहले राउंड में देखने को मिला, जिसमें जैस्मिन लेंबोरिया थोड़ा दबाव में दिखाई जरूर दी, लेकिन दूसरे राउंड में उन्होंने वापसी करने के साथ इस मैच को स्प्लिट फैसले से अपने नाम किया जिसमें उन्हें 4-1 के अंतर से जीत मिली।

read more: Aaj Ka Rashifal 14 September 2025: जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन? यहां पढ़ें दैनिक राशिफल 

जैस्मिन ने गोल्ड मेडल जीतने के बाद ओलंपिक डॉट कॉम को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि मैं इस एहसास को बयां नहीं कर सकती हूं, मैं वर्ल्ड चैंपियन बनकर बहुत खुश हूं। पेरिस 2024 में जल्दी बाहर होने के बाद मैंने अपनी तकनीक को शारीरिक और मानसिक रूप से बेहतर बनाया। यह एक साल की लगातार मेहनत का नतीजा है। पेरिस ओलंपिक्स में जैस्मिन लेंबोरिया का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था और जिसमें वह काफी जल्द बाहर हो गई थी।

पूजा रानी को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष, नुपुर ने जीता सिल्वर

वर्ल्ड चैंपियनशिप में पूजा रानी के अलावा महिलाओं की 80 किलोग्राम कैटेगरी में हिस्सा ले रही भारतीय बॉक्सर पूजा रानी को सेमीफाइनल मैच में हार का सामना करना पड़ा जिसके चलते उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं नुपुर ने 80 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल को अपने नाम किया।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।