Kharsia Murder Case : खरसिया हत्याकांड का पुलिस ने 48 घंटे में किया खुलासा, पड़ोसी और नाबालिग गिरफ्तार, वजह जान चौंक जाएंगे आप

CG Express News

Kharsia Murder Case रायगढ़। खरसिया के ठुसेकेला राजीव नगर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने महज़ 48 घंटे में खुलासा कर दिया। इस वारदात में पड़ोसी लकेश्वर पटैल और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया है। चार लोगों की हत्या की वजह चरित्र शंका और पुरानी रंजिश बताई गई है।

खाद के गड्ढे से बरामद हुए थे शव

11 सितंबर को ग्रामीणों ने खरसिया पुलिस को सूचना दी कि बुधराम उरांव का घर अंदर से बंद है और भीतर खून के धब्बे दिख रहे हैं। जांच में बुधराम (42), पत्नी सहोद्रा (37) और दोनों बच्चों अरविंद (12) व शिवांगी (5) के शव बाड़ी के खाद गड्ढे से बरामद हुए। धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई।

पड़ोसी पर गया शक, आरोपी ने कबूला जुर्म

जांच के दौरान पुलिस को पड़ोसी लकेश्वर पटैल पर संदेह हुआ। साक्ष्य मिलने पर पूछताछ में उसने कबूल किया कि नाबालिग साथी के साथ मिलकर पूरे परिवार की हत्या की। आरोपी ने बताया कि बुधराम से जमीन के लेन-देन, झगड़े और चरित्र शंका के चलते वह हत्या की योजना बना चुका था।

Read More : स्वामी आत्मानंद स्कूल में दूषित पानी से दर्जनों बच्चे पीलिया से बीमार, प्रिंसिपल पर लापरवाही के आरोप

वारदात की पूरी प्लानिंग

9 सितंबर की रात आरोपी ने नशे में धुत बुधराम को देखा और मौके का फायदा उठाया। घर में घुसकर धारदार हथियार से सोए हुए दंपत्ति और बच्चों की हत्या कर दी। शवों को घर में दफनाने का प्रयास किया, लेकिन मिट्टी सख्त होने से वे असफल रहे। इसके बाद शवों को घसीटकर बाड़ी के खाद गड्ढे में फेंक दिया।

री-क्रिएशन और हथियार बरामद

पुलिस ने घटनास्थल पर ले जाकर आरोपियों से री-क्रिएशन कराया। मेमोरेंडम के आधार पर टंगिया, रॉड, गैंती, फावड़ा और कपड़े जब्त किए गए। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

विशेष टीमों की कार्रवाई

इस मामले में रेंज आईजी डॉ. संजीव शुक्ला और एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देश पर खरसिया, छाल, कोतरारोड़, पूंजीपथरा और जोबी थानों की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई की। एफएसएल, फिंगरप्रिंट, डॉग स्क्वॉड और बीडीएस की टीम भी मौके पर तैनात रही। महज़ 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी कर टीम ने पुलिसिंग में अपनी तत्परता का परिचय दिया।

गिरफ्तार आरोपी

लकेश्वर पटैल, उम्र 32 वर्ष, निवासी राजीवनगर ठुसेकेला (पूर्व में हत्या के मामले में सजा काट चुका है)।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।