CG News: पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में भिड़े दो हवलदार, एक-दूसरे की कर दी पिटाई, पूरा वाकया कैमरे में कैद

CG Express News

CG News रायपुर/बिलासपुर। तलाक के मामले में पेशी के लिए पहुंचे दो प्रधान आरक्षकों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कोर्टरूम से बाहर आते ही मामला हाथापाई तक पहुंच गया। दोनों ने एक-दूसरे पर कॉलर पकड़कर पिटाई की और बाद में थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोर्ट में हुआ विवाद, जज ने बाहर निकाला

पुलिस लाइन में पदस्थ प्रधान आरक्षक अरुण कमलवंशी (40) का शुक्रवार को तलाक का केस लगा था। सुनवाई के दौरान उन्हें पता चला कि प्रधान आरक्षक संजय जोशी (38) ने उन्हें अपने मामले में पक्षकार बनाया है। सरोज जोशी के मेडिकल सर्टिफिकेट को लेकर दोनों के बीच जज के सामने ही बहस और विवाद शुरू हो गया। स्थिति बिगड़ते देख जज ने दोनों को कोर्ट से बाहर निकाल दिया।

Read More : जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी, फर्जी कंपनी बनाकर हजारों ग्रामीणों से लूटे पैसे, 25 से 70 हजार तक ऐंठे

कोर्ट से बाहर जमकर मारपीट

कोर्टरूम से बाहर निकलते ही विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। आरोप है कि संजय जोशी ने अरुण का कॉलर पकड़कर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान वहां मौजूद दुलाल मुखर्जी ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना शुरू किया। वीडियो बनाने का विरोध करने पर अरुण ने दुलाल पर भी धमकी देने का आरोप लगाया।

वहीं, दूसरी ओर संजय जोशी ने अपनी शिकायत में कहा कि बाहर निकलने के बाद अरुण ने ही उनकी पिटाई की और वीडियो बना रहे दुलाल मुखर्जी को जान से मारने की धमकी दी।

थाने में दोनों पक्ष ने दर्ज कराई शिकायत

CG News विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों प्रधान आरक्षकों को थाने ले गई। थाना परिसर में भी संजय जोशी की मां सावित्री लहरे, बहन रजनी आवले और अंकिता मुखर्जी द्वारा गाली-गलौज और धमकी दिए जाने का आरोप लगा है।

दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल इस विवाद का वीडियो भी सामने आया है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।