Jashpur Magical Kalash Scam: जशपुर जिले से एक बड़ा धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। यहां शातिर ठगों ने ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया कि उन्हें कोरबा जिले में एक जादुई कलश मिला है, जिसकी कीमत विदेशों में अरबों की बताई गई। ठगों ने दावा किया कि भारत सरकार इस कलश को बेचेगी और उससे होने वाला मुनाफा सभी सदस्यों में बांटा जाएगा। इसी लालच में हजारों ग्रामीण इस जाल में फंस गए।
कैसे हुई करोड़ों की ठगी
ठगों ने 2021 में आरपी ग्रुप नाम से एक फर्जी कंपनी बनाई। ग्रामीणों को सदस्य बनाने के लिए उनसे आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो जमा कराए गए। सदस्यता शुल्क और सिक्योरिटी मनी के नाम पर 25,000 से 70,000 रुपए तक वसूले गए। ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि कंपनी से जुड़ने पर उन्हें 1 से 5 करोड़ रुपए तक का मुनाफा मिलेगा।
महिला की शिकायत से खुला राज
7 सितंबर 2025 को ग्राम चिड़ौरा की अमृता बाई ने पत्थलगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि उसने 2021 में कंपनी में 25,000 रुपए जमा किए थे, लेकिन अब तक कोई लाभ नहीं मिला। शिकायत मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और पूरा फर्जीवाड़ा सामने आ गया।
Read More : स्कूल मर्जर से नाराज छात्राओं का प्रदर्शन, फिंगेश्वर-महासमुंद हाईवे किया जाम, कहा- लड़कों के साथ नहीं पढ़ना
पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा, 2 अब भी फरार
पुलिस ने इस मामले में राजेन्द्र कुमार दिव्य, तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष, प्रकाश चंद्र धृतलहरे और उपेंद्र कुमार सारथी को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कार, मोबाइल और दस्तावेज समेत करीब 13 लाख रुपए का सामान जब्त किया गया है। वहीं महेंद्र बहादुर सिंह ठाकुर और एक अन्य आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
करोड़ों की ठगी की आशंका
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी के सबूत मिले हैं। लेकिन ठगी की वास्तविक रकम इससे कई गुना ज्यादा होने की संभावना है। जशपुर, सरगुजा, कोरबा, रायगढ़ और बिलासपुर जिलों के हजारों ग्रामीण इस जाल में फंसे हुए हैं।