CG Meat Shop Close News: खुले में मांस काटने पर लगी रोक, मटन दुकानों को बंद करने निर्णय, वजह सामने आई

CG Express News

CG Meat Shop Close News: गोबरा-नवापारा नगर पालिका क्षेत्र में नवरात्र के अवसर पर मटन की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। नगर पालिका प्रशासन ने इस संबंध में शुक्रवार को मांस विक्रेताओं की बैठक आयोजित की, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि नगर क्षेत्र में अब खुले में मांस काटने और बेचने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन का कहना है कि खुले में मांस काटने से आमजन की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इस पर नगर के सभी मांस व्यवसायियों ने सहमति जताई। नगर पालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नवरात्र के नौ दिनों तक सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी। मांस व्यवसायियों ने दुकानों के अंदर मांस रखने एवं काटने की उचित व्यवस्था बनाने के लिए दशहरा तक का समय मांगा, जिसे प्रशासन ने स्वीकार कर लिया है।

Read More : राशनकार्ड वालों के लिए जरूरी खबर, सवा लाख लोगों को नहीं मिलेगा राशन, समय में भी हुआ बदलाव

बैठक में ये रहें शामिल

CG Meat Shop Close News नगरपालिका सभागार में हुई इस बैठक में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी लवकेश पैकरा, पार्षद जीना निषाद, जग्गू यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता धीरज साहू सहित नगर के प्रमुख मांस व्यवसायी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।