Vaishno Devi Yatra Update: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर की पवित्र यात्रा, जो पिछले 16 दिनों से बंद थी, अब 14 सितंबर यानी कि रविवार से फिर शुरू होने की उम्मीद है। यह फैसला मौसम के अनुकूल होने पर लिया जाएगा। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। यात्रा से जुड़ी ताजा जानकारी और बुकिंग के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट http://maavaishnodevi.org पर जा सकते हैं।
बता दें कि 26 अगस्त को कटरा बेल्ट की त्रिकुटा पहाड़ियों में अधकुवारी के पास बादल फटने से भयानक भूस्खलन हुआ था। इस हादसे में 34 तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 20 अन्य घायल हो गए। इस दुखद घटना के बाद माता वैष्णो देवी की यात्रा को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया था।
read more ; Gold-Silver Rates: सोने की कीमतों में उछाल, चांदी ने बनाया नया रिकॉर्ड, जानें आज के ताजा भाव
पिछले कुछ दिनों में जम्मू क्षेत्र में मौसम में काफी सुधार हुआ है। गुफा मंदिर के रास्ते पर मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। यही वजह है कि 14 सितंबर से फिर से यात्रा शुरू करने की बात कही जा रही है, बशर्ते मौसम सही रहे। बता दें कि माता वैष्णो देवी का मंदिर भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक है। त्रिकुटा पहाड़ियों में बसा यह मंदिर माता वैष्णो देवी को समर्पित है, जिन्हें मां दुर्गा का अवतार माना जाता है। मान्यता है कि माता अपने भक्तों की हर पुकार सुनती हैं और उनकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र गुफा मंदिर में माता के दर्शन के लिए आते हैं।