Indian Vice President Salary: नई दिल्ली। सी.पी. राधाकृष्णन ने आज यानी शुक्रवार को भारत के उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली है। उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलवाई है। इस बीच आइए आपको बताते हैं कि उपराष्ट्रपति का काम क्या होता है और उन्हें कितनी सलैरी, कौन-सी सुविधाएं मिलती हैं।
कितनी होती है उपराष्ट्रपति की सैलरी
‘उपराष्ट्रपति’ पद के लिए वेतन का कोई प्रावधान नहीं है, लेकिन उपराष्ट्रपति राज्यसभा के पदेन सभापति (Ex-officio Chairman of Rajya Sabha) भी होते हैं। इस पद की वजह से उन्हें 4 लाख रुपये प्रतिमाह वेतन मिलता है।
उपराष्ट्रपति को मिलती हैं ये सुविधाएं
भारत के उपराष्ट्रपति को शानदार बंगला, सरकारी बुलेटप्रूफ गाड़ी, Z+ सिक्योरिटी, देश-विदेश की फ्री यात्रा और दैनिक भत्तों के साथ ही सभी चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं। पद छोड़ने के बाद भी उनके पास कई सुविधाएं होती हैं, जैसे पूर्व उपराष्ट्रपति को सरकार की ओर से जीवनभर के लिए बंगला, सुरक्षा और मेडिकल सेवाएं मिलती हैं। इसके अलावा हर महीने पेंशन भी मिलती है। यह पेंशन उन्हें राज्यसभा के पूर्व सभापति के तौर पर दी जाती है, जो सैलरी की आधी रहती है, यानी 2 लाख रुपये प्रतिमाह।
इसके अलावा उन्हें टाइप-8 बंगला, पर्सनल सेक्रेटरी और अन्य स्टाफ भी सरकार की ओर से मुहैया कराया जाता है। वहीं अगर पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो जाता है, तो फिर उनकी पत्नी को भी टाइप-7 बंगला समेत अन्य कई सुविधाएं जीवनभर मिलती रहती हैं।