तमिलनाडु विधानसभा की तैयारियां तेज! BJP नेता अन्नामलाई ने थालापति विजय पर साधा निशाना, कही ये बात

CG Express
Annamalai on Thalapathy Vijay

Annamalai on Thalapathy Vijay: चेन्नई। तमिलनाडु में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियों को तेज कर दिया है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार थालापति विजय ने भी अपनी पार्टी बना ली है और साल 2026 के विधानसभा चुनाव में हिस्सा लेने का ऐलान कर दिया है। विजय समय-समय पर राज्य की सत्ताधारी दल डीएमके और केंद्र की सत्ता में भाजपा (NDA) पर निशाना साधते रहते हैं। वहीं, अब तमिलनाडु भाजपा के प्रमुख नेता के अन्नामलाई ने भी विजय पर बड़ा हमला बोला है।

सिर्फ वीकेंड पर सक्रिय होते हैं विजय

भारतीय जनता पार्टी नेता और के अन्नामलाई ने विजय पर निशाना साधते हुए कहा है कि “एक्टर-राजनेता विजय अपनी पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (TVK) को DMK का विकल्प नहीं कह सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि विजय सिर्फ वीकेंड पर राजनीतिक रूप से सक्रिय होते हैं। लेकिन राजनीति के लिए चौबीसों घंटे समर्पण की जरूरत होती है।” अन्नामलाई ने आगे कहा कि भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पूरे साल सक्रिय रूप से मैदान पर होते हैं। इसलिए भाजपा ही DMK का विकल्प बनेगी।

read more : UP News: राहुल गांधी और योगी के मंत्री के बीच जमकर हुई तू तू मैं मैं, जानें दोनों में किस बात पर हुई बहस

राजनीति को गंभीरता से लेना चाहिए- अन्नामलाई 

अन्नामलाई ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा- ‘‘यहां तक ​​कि विपक्षी दल अन्नाद्रमुक के नेता के पलानीस्वामी भी राज्य भर में सक्रिय रूप से घूम रहे हैं और विभिन्न जिलों में रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। विजय सिर्फ वीकेंड में ही सक्रिय होते हैं। राजनीति को गंभीरता से लेना चाहिए और पूरा समर्पण दिखाना चाहिए।’’

अन्नामलाई ने TVK को दी सलाह

अन्नामलाई ने गुरुवार को सलाह देते हुए कहा है कि अगर TVK एक वैकल्पिक ताकत बनना चाहती है तो उसे राजनीति को गंभीरता से लेना चाहिए और 24 घंटे काम करके अपने इरादे जाहिर करने चाहिए। अन्नामलाई ने को संवाददाताओं से कहा, ‘‘लेकिन विजय शनिवार और रविवार को ही लोगों से मिलते हैं।’’

Share This Article