Terror Module India: रांची से दबोचा गया टेरर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड ‘प्रोफेसर’ दानिश

CG Express News
फोटो सोर्स एएनआई।

Terror Module India: रांची। पाकिस्तान समर्थित पैन इंडिया टेरर मॉड्यूल का मास्टरमाइंड अशहर दानिश रांची से गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर ‘प्रोफेसर’ के नाम से एक्टिव दानिश युवाओं को कट्टरपंथ से जोड़कर बड़ा आतंकी नेटवर्क तैयार कर रहा था।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और झारखंड एटीएस दानिश से पूछताछ कर रही है। उसके लैपटॉप, मोबाइल और सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले जा रहे हैं ताकि पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा सके।

टारगेटेड किलिंग का टास्क (Terror Module India)

जांच में सामने आया कि दानिश अपने साथियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपता था। मुंबई निवासी आफताब को टारगेटेड किलिंग का खतरनाक टास्क दिया गया था। मध्यप्रदेश के राजगढ़ से पकड़ा गया कामरान कुरैशी भी मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है।

गजवा-ए-हिंद फैलाने की साजिश

Terror Module India: खुफिया एजेंसियों का कहना है कि यह नेटवर्क दो समूहों खिलाफत और लश्कर के जरिए काम कर रहा था। इसका मकसद ‘गजवा-ए-हिंद’ जैसे जिहादी आंदोलन को बढ़ावा देना और भारत विरोधी तत्वों को संगठित करना था।

खुफिया एजेंसियों की पैनी नजर

Terror Module India: दानिश की गिरफ्तारी के बाद खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सरकार द्वारा प्रतिबंधित 45 आतंकी और उग्रवादी संगठनों पर निगरानी और तेज कर दी गई है। सोशल मीडिया पर देश विरोधी बातें लिखने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

हाल ही में बोकारो के बालीडीह से भी एक युवक को भड़काऊ पोस्ट लिखने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। सुरक्षा एजेंसियां अब हर संदिग्ध पर पैनी नजर रखे हुए हैं ताकि किसी भी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम किया जा सके।

यह भी पढ़ें :- UP News: राहुल गांधी और योगी के मंत्री के बीच जमकर हुई तू तू मैं मैं, जानें दोनों में किस बात पर हुई बहस

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।