CP Radhakrishnan Oath: देश को मिला नया उपराष्ट्रपति, राष्ट्रपति मुर्मु ने दिलाई शपथ

CG Express News

CP Radhakrishnan Oath: नई दिल्ली। शुक्रवार को सीपी राधाकृष्णन ने देश के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई।

हाल ही में हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने विपक्षी प्रत्याशी बी. सुदर्शन रेड्डी को हराकर जीत हासिल की। इस चुनाव में कुल 781 सांसदों में से 767 ने मतदान किया, जिसमें से राधाकृष्णन को 452 और विपक्षी उम्मीदवार को 300 वोट मिले।

शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि वे संसद में रचनात्मक संवाद को प्रोत्साहित करेंगे।

उपराष्ट्रपति बनने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उनके पदभार संभालने के बाद अब महाराष्ट्र का राज्यपाल पद अस्थायी रूप से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें :- High Speed Train of India: ‘नमो भारत’ बनी देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन, जानें कितनी है रफ्तार

Share This Article
Follow:
CG Express News: छत्तीसगढ़, देश-दुनिया, क्राइम, टेक्नोलॉजी, खेल, बॉलीवुड और बिजनेस की ताज़ा, भरोसेमंद खबरें और गहराई से रिपोर्टिंग। तेज़, सही और अपडेटेड।