CG News: गरियाबंद में 10 नक्सली ढेर, मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों को दी बधाई, साथ ही कही ये बात

CG Express
CG Gariaband Latest News

CG Gariaband Latest News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली ढेर किए गए हैं। इनमें ₹1 करोड़ के इनामी और केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों को इस ऐतिहासिक कार्रवाई के लिए बधाई दी है। वहीं नारायणपुर जिले में भी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण की राह चुनी है। जनताना सरकार सदस्य, पंचायत मिलिशिया डिप्टी कमांडर, पंचायत सरकार सदस्य और न्याय शाखा अध्यक्ष सहित कुल 16 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर समाज की मुख्यधारा में लौटने का संकल्प लिया है। इस पूरे घटनाक्रम पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बड़ा बयान दिया है। सीएम ने कहा है कि नक्सलियों की झूठी विचारधारा अब दम तोड़ रही है।

क्या बोले सीएम विष्णु देव साय?

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह घटनाएं इस बात का स्पष्ट प्रमाण हैं कि नक्सलियों की झूठी विचारधारा अब दम तोड़ रही है। छत्तीसगढ़ में विश्वास, विकास और शांति की नई सुबह का उदय हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जी के नेतृत्व में हमारा विश्वास है कि मार्च 2026 तक ‘नक्सलमुक्त भारत’ का संकल्प साकार होगा।

read more: Vice Presidential Oath Ceremony: आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे सीपी राधाकृष्णन, समारोह में मौजूद होंगे ये बड़े नेता 

सीएम साय ने जवानों को दी बधाई

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गरियाबंद एवं नारायणपुर जिलों में नक्सल मोर्चे पर मिली बड़ी सफलता पर सीआरपीएफ की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और डीआरजी के जवानों को बधाई दी है। गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में अब तक 10 नक्सली ढेर किए गए हैं। इनमें ₹1 करोड़ के इनामी और केंद्रीय समिति सदस्य मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल है। यह नक्सल उन्मूलन अभियान में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

अमित शाह क्या बोले?

गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा- “नक्सलियों के विरुद्ध हमारे सुरक्षा बलों ने आज एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। छत्तीसगढ़ में CRPF की कोबरा कमांडो, छत्तीसगढ़ पुलिस और DRG ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ₹1 करोड़ के इनामी सीसीएम मोडेम बालकृष्णा उर्फ मनोज सहित 10 कुख्यात नक्सलियों को मारा गिराया है। समय रहते बचे-खुचे नक्सली भी आत्मसमर्पण कर दें। आगामी 31 मार्च से पहले लाल आतंक का समूल नाश निश्चित है।”

Share This Article