Vice Presidential Oath Ceremony: नई दिल्ली। सीपी राधाकृष्णन शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेंगे। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में सुबह 10 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाएंगी। शपथ समारोह के दौरान पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत केंद्र सरकार के तमाम मंत्री मौजूद रहेंगे।
जगदीप धनखड़ भी हो सकते हैं शामिल
बड़ी जानकारी ये भी सामने आई है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए सीपी राधाकृष्णन के शपथ समारोह में पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। इसके साथ ही विपक्षी पार्टियों के नेता भी शपथ समारोह में शामिल हो सकते हैं। हालांकि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी नए उपराष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। क्योंकि वो गुजरात दौरे पर हैं।