CG NHM Doctors Appointment: छत्तीसगढ़ में NHM अधिकारी और कर्मचारियों की हड़ताल के बीच एक स्पेशलिस्ट समेत 25 मेडिकल ऑफिसर्स की नियुक्ति कर दी गई। ये नियुक्ति भी संविदा आधार पर की गई है। इन नियुक्तियों को NHM कर्मियों पर दबाव और चरमराई स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के रूप में देखा जा रहा है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी के लिए पर्याप्त मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत संविदा पदों पर यह नियुक्ति की गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा-त्वरित इलाज में तेजी आएगी
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में 01 विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 24 चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, छत्तीसगढ़ द्वारा गुरुवार, 11 सितंबर को इन नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारियों की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को संबंधित जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालयों में पदस्थ किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने कहा, नवीन संविदा चिकित्सा अधिकारी की पदस्थापना से त्वरित इलाज में तेजी आएगी और चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा।
जानें, कहां- किसे पोस्टिंग मिली
विशेषज्ञ चिकित्सक (संविदा) के जारी आदेश में डॉ. विकास कुमार साहू की जिला अस्पताल धमतरी में पदस्थापना की गई है।
जिलों के लिए जारी आदेश में चिकित्सा अधिकारी (संविदा) में डॉ आकाश नागदेव, डॉ. जयंती लाल दारियो, डॉ. प्रशांत सिंह, डॉ. विशाल पत्रे, डॉ. अदिति मारिया लाकर, डॉ. भाविका टंडन, डॉ. मेनका दांडेकर, डॉ. वर्षा कुमारी, डॉ. जयालक्ष्मी बिंझवार, डॉ नीतू नन्द, डॉ विनीता मिर्झा, डॉ बी. दिव्यांशी, डॉ. निशा पैकरा, डॉ. अल्का कुजूर, डॉ जॉन कुजूर, डॉ. संगीता कंवर, डॉ. हीना कश्यप, डॉ. शायल पटेल, डॉ. नीरज कुमार गंगराले, डॉ. प्रवीन कुमार, डॉ. आशुतोष, डॉ. दीप्ति जतवार,डॉ. दीपाली भूआर्य, डॉ. झरना रानी मारकोले को प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदस्थ किया गया है।