रायपुरः Raipur News : रायपुर राजधानी में रहने वाले लोगों को 13 सितम्बर की सुबह पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। भाठागांव चौक के पास नगर निगम ने 150 MLD फिल्टर प्लांट जुड़ी पाइपलाइन में लीकेज की मरम्मत की जाएगी जिसकी वजह से ये शट डाउन लिया है। मेंटेनेंस के दौरान शहर की 32 पानी टंकियों से पानी की सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे शहर के कई वार्डों में शाम को पानी नहीं मिलेगा। नगर निगम से मिली जानकारी के अनुसार, मरम्मत का काम 12 सितम्बर की रात से शुरू होगा। इसी कारण 13 सितम्बर की सुबह 150 एमएलडी और 80 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं हो पाएगा। हालांकि 12 सितम्बर की शाम को पानी की सप्लाई होगी।
Read More : Mohan Bhagwat Birthday: संघ प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन आज, सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी बधाई
32 टंकियों पर पानी की सप्लाई नहीं
Raipur News : रायपुर नगर निगम ने बताया कि मरम्मत काम होने की वजह से भाठागांव, चंगोराभाठा, कुशालपुर, डी.डी. नगर, ईदगाहभाठा, सरोना, टाटीबंध, कोटा, कबीर नगर, जरवाय, गोगांव, मठपुरैना, लालपुर, अमलीडीह, अवंति विहार, मण्डी, मोवा, सड्डू, दलदल सिवनी, रामनगर, कचना, आमासिवनी, देवपुरी, बोरियाखुर्द, जोरा, भनपुरी नया, रायपुरा, कुकुरबेड़ा। बैरन बाजार , देवेंद्र नगर, संजय नगर और मोतीबाग की पानी टंकियों से पानी की सप्लाई नहीं होगी।
1.44 लाख घरों में पानी सप्लाई प्रभावित होगी
रायपुर नगर निगम जल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 1 पानी टंकी से 4 हजार से साढ़े 4 हजार नल कनेक्शन दिए जाते है। ऐसे में 32 टंकियों से दिए गए कनेक्शन की संख्या लगभग 1.44 लाख है। ऐसे में शहर की बड़ी आबादी के घर में 13 सितंबर की सुबह पानी की सप्लाई नहीं होगी।
Read More : Asia Cup 2025 Points Table: प्वाइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, टीम इंडिया ने हासिल किया नंबर 1 का ताज
शाम से फिर होगा जलप्रदाय
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि 13 सितम्बर की काम होने के बाद शाम से जलप्रदाय फिर से सामान्य रूप से शुरू कर दिया जाएगा। नगर निगम जल कार्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे पानी का स्टॉक पहले से कर लें और बेवजह पानी बर्बाद न करें। मरम्मत का काम पूरा होने के बाद सप्लाई नियमित कर दी जाएगी।