Azim Premji Scholarship Scheme: रायपुर। उच्च शिक्षा का सपना संजोए छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। छत्तीसगढ़ में अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत हो गई है। इस योजना के तहत छात्राओं को देश के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या उच्च शिक्षा संस्थान में पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी, ताकि उन्हें करियर बनाने में किसी प्रकार की आर्थिक समस्या का सामना न करना पड़े।
मुख्यमंत्री ने की शुरुआत (Azim Premji Scholarship Scheme)
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुधवार को राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से इस योजना की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि बेटियों की शिक्षा से समाज और आने वाली पीढ़ियाँ दोनों सशक्त होती हैं। प्रदेश सरकार बेटियों की उच्च शिक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह योजना हजारों बेटियों को अपने सपनों को साकार करने का अवसर देगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक दिक्कतों के कारण कोई भी बेटी अपनी पढ़ाई अधूरी न छोड़े—इसी उद्देश्य से यह पहल शुरू की गई है।
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से जुड़ी योजना
साय ने कहा कि यह स्कॉलरशिप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ संकल्प को और आगे बढ़ाएगी। इस योजना से विशेष रूप से शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाली निम्न आय वर्ग की छात्राओं को मदद मिलेगी और वे अपनी उच्च शिक्षा बिना बाधा जारी रख सकेंगी।
पात्र छात्राएँ
योजना के तहत प्रदेश के शासकीय विद्यालयों से 10वीं और 12वीं उत्तीर्ण नियमित छात्राएँ पात्र होंगी।
शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में देश के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान में प्रवेश लेने वाली छात्राएँ इस स्कॉलरशिप का लाभ पा सकेंगी।
आवेदन प्रक्रिया
आवेदन ऑनलाइन करना होगा: Azim Premji Scholarship Website
आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
क्यूआर कोड स्कैन कर भी आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन की तिथियाँ
पहला चरण: 10 सितंबर से 30 सितंबर 2025
दूसरा चरण: 10 जनवरी से 31 जनवरी 2026
पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है।
किसी भी धोखाधड़ी या शिकायत की जानकारी scholarship@azimpremjifoundation.org पर भेजी जा सकती है।
कार्यक्रम में मौजूद
इस मौके पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के सचिव डॉ. एस. भारतीदासन, आयुक्त उच्च शिक्षा संतोष देवांगन, संचालक तकनीकी शिक्षा विजय दयाराम के. और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के स्टेट हेड सुनील शाह उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :- ITR Filing: क्या बिना कमाई के भी भरना होता है ITR? 15 सितंबर तक भरने का मौका?