Raipur News : रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम फेल, नहीं उतर पा रहे विमान, इस फ्लाइट में फंसे छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद और सीनियर IAS

CG Express

रायपुरः Raipur News राजधानी रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बिजली गिरने की वजह से नेविगेशन सिस्टम खराब हो गया था। इसके चलते कई फ्लाइटों को भोपाल सहित अन्य जगहों पर डायवर्ट किया गया है। दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट नंबर 6E5138 को भोपाल डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे। ज्यादातर रायपुर और दुर्ग के रहने वाले हैं। फ्लाइट में दुर्ग से बीजेपी सांसद विजय बघेल और सीनियर IAS सोनमणी बोरा भी मौजूद हैं।

इन विमानों को किया गया डायवर्ट

  • रात सवा 8 बजे कोलकाता से रायपुर आने प्लाइट नंबर 6E7215 को भुवनेश्वर किया गया डायवर्ट
  • रात 8:20 पर हैदराबाद से रायपुर आने वाली प्लाइट नंबर 6E7248 को भी भेजा गया भुवनेश्वर
  • रात 8:55 पर दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट नंबर- 6E5138 को किया गया भोपाल डायवर्ट
  • रात 9:05 पर पुणे से रायपुर आ रही फ्लाइट नंबर- 6E6905 को नागपुर में उतारा गया
  •  रात 9:30 पर मुंबई से रायपुर आने वाली फ्लाइट नंबर- 6E5148 को नागपुर किया गया डायवर्ट

6E5049 रायपुर से नहीं भर पाई उड़ान

  • 10 बजे मुंबई के लिए उड़ने वाली फ्लाइट- 6E5049 रायपुर से नहीं भर पाई उड़ान
  •  10:55 बताया जा रहा उड़ान का अनुमानित समय
  • रायपुर से फ्लाइट- 6E5049 मुंबई के लिए 55 मिनट देरी से भर सकती है उड़ान
Share This Article