CG Naxal Encounter : कांकेर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 8 लाख का इनामी माओवादी ढेर, थ्री-नॉट-थ्री रायफल समेत नक्सल सामग्री बरामद

CG Express

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। कांकेर जिले के आदनार के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें मासा नाम का कुख्यात नक्सली ढेर हो गया। उस पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित था।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस के जवान इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में नक्सली मासा मारा गया। पुलिस ने मौके से नक्सली का शव बरामद कर लिया है। साथ ही एक थ्री-नॉट-थ्री रायफल और अन्य नक्सल सामग्री भी जब्त की गई है।

एसपी ने की पुष्टि

कांकेर एसपी आईके एलिसेला ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर संयुक्त टीम रवाना की गई थी। मुठभेड़ में मासा मारा गया और पुलिस को बड़ी सफलता मिली। फिलहाल इलाके में सर्चिंग जारी है ताकि अन्य नक्सलियों की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

Read More : रायबरेली में भाजपा ने रोका राहुल गांधी का काफिला, धरने पर बैठे राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह

यह मुठभेड़ ऐसे इलाके में हुई है, जो बड़ी कोटरी नदी और कई अन्य नदी-नालों से घिरा हुआ है। जुलाई और अगस्त में भारी बारिश और नदियों के उफान की वजह से पुलिस की कार्रवाई धीमी पड़ गई थी। लेकिन पानी का स्तर घटते ही सुरक्षाबलों ने अभियान तेज किया और यह सफलता हासिल की।

पिछली घटनाओं से जुड़ा इलाका

याद दिला दें कि इसी इलाके में 15 अगस्त को मनेश नुरूटी ने स्वतंत्रता दिवस पर स्मारक पर तिरंगा फहराया था। इसके अगले दिन यानी 16 अगस्त को नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर उसकी हत्या कर दी थी। उस समय पानी का स्तर ऊंचा होने से पुलिस वहां तक नहीं पहुंच पाई थी। अब हालात सामान्य होने पर फिर से ऑपरेशन तेज हुआ और पुलिस को बड़ी उपलब्धि मिली।

Share This Article