Raipur Crime News : रायपुर में गणेश झांकी पर जमकर लात घूंसे चले हैं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। VIDEO में दिख रहा है कि युवक एक दूसरे पर ईट और पत्थर से हमला भी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद आपस में धक्का मुक्की के बाद गाली गलौज से शुरू हुआ था। इस मामले में फिलहाल किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत की सूचना नहीं है।
यह पूरा मामला जयस्तंभ चौक के पास का है। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन की झांकी के दौरान सड़कों पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ थी। इस दौरान धक्का मुक्की हो गई। धक्का मुक्की के बाद लड़कों के दो गुट आपस में भिड़ गए। उनके बीच जमकर मारपीट होने लगी। एक दूसरे को लात और मुक्के से पीटने लगे। इस मारपीट के बीच कई लड़कों के कपड़े भी फट गए।
Read More : अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे परिजन, अचानक जिंदा लौट आया बेटा, गांववालों में मचा अफरा-तफरी
ईट और पत्थर से हमला करते दिखें
इस पूरी मारपीट का आसपास मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया। वीडियो में दिख रहा है कि युवक एक दूसरे को पीटने के लिए हाथों में ईंट और पत्थर उठाए हुए हैं। वे इससे दूसरों पर हमला कर रहे हैं। इस दौरान कई लड़कों को चोंटें भी आईं है। हालांकि किसी भी पक्ष की तरफ से थाने में शिकायत देने की सूचना नहीं है। फिलहाल मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। झांकी के बीच एक और विवाद का वीडियो सामने आया है। जिसमें दर्जनों लड़के मिलकर एक लड़के की पिटाई कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस मारपीट को रोकने दिख रहे हैं। फिलहाल इस मारपीट की वजह सामने नहीं आ पाई है।