Kawardha Silver Smuggling : कवर्धा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ढाई क्विंटल चांदी की तस्करी का खुलासा, कार से 2.5 करोड़ की खेप बरामद

CG Express

Kawardha Silver Smuggling: कवर्धा जिले की लोहारा थाना पुलिस ने बीती रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चांदी की तस्करी का खुलासा किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध कार को रोका और जांच करने पर उसमें रखे दर्जनभर से ज्यादा बैगों से ढाई क्विंटल चांदी बरामद की। इस बरामद चांदी की कीमत बाजार में लगभग 2.5 करोड़ रुपये आंकी गई है।

कार से मिली करोड़ों की खेप

पुलिस ने बताया कि कार की तलाशी में भारी मात्रा में चांदी बरामद हुई। इस दौरान मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें चंदन जैन और कार चालक, जो दुर्ग का निवासी है, शामिल हैं। शुरुआती जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी बिना किसी वैध दस्तावेज के चांदी लेकर कवर्धा की ओर आ रहे थे।

Read More : भारत के नए उपराष्ट्रपति बने सीपी राधाकृष्णन, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार को इतने वोटों से दी मात

जांच में सामने आई अवैध तस्करी की साजिश

पुलिस की शुरुआती पूछताछ में यह साफ हुआ है कि आरोपियों का इरादा इस चांदी को अवैध रूप से बेचने का था। गाड़ी और चांदी दोनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह चांदी कहां से लाई गई थी और आखिर इसे कहां खपाने की योजना थी।

लोहारा थाना क्षेत्र में इस कार्रवाई ने लोगों का ध्यान खींचा है। इतनी बड़ी मात्रा में चांदी पकड़े जाने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और चांदी तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने के लिए आरोपियों से लगातार पूछताछ हो रही है।

 

Share This Article