दुर्ग: जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 97 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है। इस संबंध में एसपी विजय अग्रवाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। सभी पुलिसकर्मियों को जल्द ही अपने-अपने नए थानों में पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
Read More : Chandra Grahan 2025: आज साल 2025 का आखिरी चंद्र ग्रहण, यहां देखें सूतक काल का समय और पूरी जानकारी
कई कर्मी लंबे समय से जमे थे
बताया जा रहा है जिन 197 पुलिस कर्मियों का ट्रांसफर किया गया है उनमें से कई लोग काफी लंबे समय से थाना और चौकियों में जमें हुए थे.जिनका अब एसपी ने ट्रांसफर कर दिया है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार यह कदम कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया गया है. बताया जा रहा है कि जल्द ही थाना प्रभारी भी बदले जा सकते हैं.

