Korba Crime News : कोरबा में शर्मसार हुई मानवता, किराएदार की ढ़ाई साल की बेटी से हैवानियत, मकान मालिक का बेटा‌ गिरफ्तार

CG Express
Korba Crime News

कोरबा। 13 साल के लड़के ने ढाई साल के मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता की मां ने मकान मालिक ने बेटे को रंगे हाथों पकड़ा है। घटना के बाद मकान मालिक ने परिवार को घर से निकाल दिया है।

Read More : बारिश का कहर जारी, जमकर बरस रहे बदरा, जानिए आज कैसा रहेगा यूपी-बिहार समेत देशभर का हाल 

शुक्रवार को पुलिस बाल अपचारी को हिरासत में लिया है। यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, परिवार सिविल लाइन थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है। बच्ची की मां प्राइवेट अस्पताल बिलिंग का काम में काम करती है। जबकि पिता भी प्राइवेट कंपनी में काम करता है। बुधवार को मासूम बच्चे को घर में अकेला पाकर मकान मालिक के बेटे ने मासूम से दरिंदगी की।

Read More : Gold-Silver Price Today: सोना-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी, जानिए क्या हैं आज के लेटेस्ट रेट

पीड़िता की मां के अनुसार, बुधवार को वह अपने काम से वापस घर लौटी। जब वह कमरे में गई, तो मकान मालिक के बेटे को दरिंदगी को अंजाम देते देखा। मां ने फौरन उसे पकड़ लिया और शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया। जांच में यह भी सामने आया कि बच्चे से इसके पहले भी दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद मकान मालिक ने पीड़ित परिवार को धमकी देकर मकान खाली करने को कहा। ऐसे में परिवार को मजबूरन मकान छोड़ना पड़ा। इस पूरे मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर ने बताया कि पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। इधर, बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोज ठाकुर ने बताया कि मामला समिति में पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्हें सलाह दी जाती है कि बच्चों को अकेला न छोड़ें और अपनी निगरानी में रखें।

Share This Article