Trump’s Threat To India: ट्रंप ने फिर दी भारत की धमकी, कहा- ‘रूसी तेल खरीदने पर और लगेगा टैरिफ’

CG Express
Trump's Threat To India

Trump’s Threat To India: न्यूयॉर्क/वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को रूस से तेल खरीदना जारी रखने पर अभी और अधिक टैरिफ लगाने की धमकी दी है। ट्रंप ने यह धमकी पीएम मोदी के चीन दौरे के बाद दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर शुरुआती प्रतिबंध लगाए गए हैं और संकेत दिया कि उन्होंने अभी तक “दूसरे या तीसरे चरण” के प्रतिबंध नहीं लगाए हैं। यानि अभी दूसरा और तीसरा चरण बाकी है।

पत्रकार के सवाल से बौखलाए ट्रंप

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में पोलैंड के राष्ट्रपति करोल नवरोकी के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान ट्रंप ने यह जवाब दिया है। उन्होंने एक तरफ से भारत पर अभी और अधिक प्रतिबंध लगाने की धमकी दी है। उनसे एक पोलिश पत्रकार ने पूछा था कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति ट्रंप की कथित “निराशा” के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस सवाल से ट्रंप बौखला गए। उन्होंने कहा, “आप कैसे कह सकते हैं कि कोई कार्रवाई नहीं हुई? भारत, जो चीन के बाद रूस का दूसरा सबसे बड़ा तेल खरीदार है, उस पर प्रतिबंध लगाया गया है। इससे रूस को सैकड़ों अरब डॉलर का नुकसान हुआ है। यह कोई कार्रवाई नहीं है? और अभी तो मैंने अगला चरण लागू ही नहीं किया है।”

जैसा कहा, वैसा कियाः ट्रंप

ट्रंप ने यह भी कहा कि उन्होंने दो सप्ताह पहले चेतावनी दी थी कि “अगर भारत रूस से तेल खरीदना जारी रखता है, तो उसे बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, और वही हुआ। इसके अलावा चीन की सैन्य परेड में पुतिन, किम जोंग उन और शी जिनपिंग की मौजूदगी पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा कि वे मास्को पर दूसरा प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहे हैं और भारत पर इसी तरह के कदम पहले ही उठाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि भारत पर रूसी तेल खरीद को लेकर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाया गया है, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया है, जो 27 अगस्त से लागू हो चुका है।

पीएम मोदी दे चुके हैं रिएक्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रंप के टैरिफ पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं। उन्होंने कहा है कि “हम किसानों, पशुपालकों और लघु उद्योगों के हितों से समझौता नहीं करेंगे। हम पर दबाव बढ़ सकता है, लेकिन हम इसे सहन करेंगे। भारत ने अमेरिकी टैरिफ को “अनुचित” बताया है और स्पष्ट किया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों और आर्थिक सुरक्षा की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।

Share This Article