Gold-Silver Price Today: फिर बढ़ी सोने-चांदी की कीमत, जानें आज क्या रहा भाव

CG Express
Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को सोने की कीमतें लगातार सातवें कारोबारी दिन मजबूती के साथ बढ़ीं। 10 ग्राम सोना ₹400 की तेजी के बाद नए रिकॉर्ड ₹1,06,070 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। खबर के मुताबिक, 99.9% शुद्धता वाले सोने का मूल्य सोमवार को ₹1,05,670 था, जो मंगलवार को ₹400 बढ़कर ₹1,06,070 हो गया। इसी प्रकार, 99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत भी ₹400 की बढ़ोतरी के साथ ₹1,05,200 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गई, जो पिछले दिन ₹1,04,800 थी। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अनुसार, यह उछाल मुख्य रूप से अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ्स और रुपये की डॉलर के मुकाबले कमजोरी के चलते निवेशकों की सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ती मांग से प्रेरित है।

चांदी की कीमतों ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

मंगलवार को चांदी की कीमतों में ₹100 की तेजी दर्ज हुई और यह नया रिकॉर्ड ₹1,26,100 प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) तक पहुंच गई। सोमवार को चांदी ₹1,26,000 प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। पिछले तीन सत्रों में चांदी के दामों में कुल ₹7,100 प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई है। इस साल चांदी ने सोने से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 40.58% की बढ़ोतरी दर्ज की है। यह दिसंबर 2024 के अंत में ₹89,700 प्रति किलोग्राम के स्तर से ऊपर गई है।

सात दिनों में ₹5,900 प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया सोना

पिछले सात कारोबारी दिनों में सोने की कीमतों में कुल ₹5,900 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। इस साल अब तक सोने की कीमतों में लगभग 34.35% की जबरदस्त तेजी दर्ज की गई है, जो 31 दिसंबर 2024 को ₹78,950 प्रति 10 ग्राम था। ऑगमोंट के रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी के मुताबिक सोने की कीमतों में यह नई तेजी अमेरिकी अपीलीय अदालत के फैसले के बाद आई है, जिसमें व्हाइट हाउस के ‘प्रतिपक्षी टैरिफ्स’ को अवैध घोषित किया गया। हालांकि, ये टैरिफ्स अक्टूबर मध्य तक लागू रहेंगे। इस फैसले को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की योजना बना रहे हैं।

कमोडिटी मार्केट विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले ने अमेरिकी टैरिफ्स के आर्थिक प्रभाव को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे निवेशक सुरक्षित संपत्ति की ओर बढ़ रहे हैं। अगर टैरिफ्स को लेकर नकारात्मक फैसला आता है तो अमेरिका को हाल ही में हुए प्रमुख व्यापार समझौतों पर पुनर्विचार करना पड़ सकता है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की स्थिति

न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अपने ऐतिहासिक उच्च स्तर से थोड़ा नीचे आकर USD 3,477.41 प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थीं। इंट्राडे के दौरान सोना USD 3,508.54 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचा। एक्सिस सिक्योरिटीज की वरिष्ठ शोध विश्लेषक देवया गगलानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की स्वतंत्रता पर संदेह, ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीदें और टैरिफ से जुड़ी अनिश्चितता ने सुरक्षित निवेश की मांग को बढ़ावा दिया है, जिससे सोने की कीमतों में तेजी आई। वहीं, चांदी की कीमतें 1.08% गिरकर USD 40.29 प्रति औंस पर आ गईं। यह गिरावट निवेशकों द्वारा मुनाफा निकालने की रणनीति का नतीजा है।

एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिसर्च एनालिस्ट रिया सिंह कहते हैं कि चांदी ने अपने रिकॉर्ड रैली को जारी रखा है। सोमवार को यह USD 41.24 प्रति औंस तक पहुंची, जो 2011 के बाद का सबसे उच्च स्तर है। मंगलवार को यह USD 40.85 पर ट्रेड कर रही थी, जो पिछले दशक में सबसे मजबूत स्थिति है।”

अगले कदम पर नजर: अमेरिकी आर्थिक आंकड़े

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के CEO चिंतन मेहता का कहना है कि वर्तमान भू-राजनीतिक परिदृश्य भी महत्वपूर्ण है। भारत, रूस और चीन के बढ़ते संबंध अमेरिकी प्रभाव और डॉलर की मजबूती पर असर डाल सकते हैं, जिससे कीमती धातुओं के दामों को और समर्थन मिलेगा। निवेशक अब आने वाले अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों जैसे नौकरी के अवसर, ADP रोजगार रिपोर्ट और गैर-कृषि वेतन आंकड़ों पर नजर रखे हुए हैं, जो फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के निर्णयों को प्रभावित कर सकते हैं।

Share This Article