PM Modi Visit Manipur: मणिपुर दौरे पर जा सकते हैं पीएम मोदी, राज्य में फिलहाल लागू है राष्ट्रपति शासन

CG Express
PM Modi Visit Manipur

PM Modi Visit Manipur: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिंसाग्रस्त मणिपुर का दौरा कर सकते हैं। ये राज्य में 2 साल से जारी हिंसा के बीच संभवत: उनका पहला दौरा होगा। दरअसल, 13 सितंबर को प्रधानमंत्री का मिजोरम दौरा निर्धारित है। बताया जा रहा है कि इसी दौरान वे मणिपुर भी जा सकते हैं। राज्य में हिंसा को रोकने में नाकाम रहने और दौरा न करने की वजह से विपक्ष प्रधानमंत्री की आलोचना करता रहता है।

प्रधानमंत्री 4 घंटे के लिए जा सकते हैं मणिपुर

सूत्रों के हवाले से बताया कि 13 सितंबर को प्रधानमंत्री मिजोरम में एक रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि 12 या 13 सितंबर को वे मणिपुर भी जा सकते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मिजोरम का दौरा पक्का हो गया है। मणिपुर यात्रा को लेकर अभी बातचीत चल रही है।” सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री का मणिपुर दौरा 4 घंटे का होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री मैतेई और कुकी बहुल इलाकों में जाएंगे।

मणिपुर में अब कैसे हैं हालात?

हालिया समय में मणिपुर में स्थिति शांतिपूर्ण रही है। कई इलाकों में अभी भी भारी सुरक्षा बलों की तैनाती जारी है। धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है, स्कूल और बाजार खुल रहे हैं और विस्थापित परिवार अपने घरों को लौटने लगे हैं। मणिपुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “स्थिति शांत और नियंत्रण में है। लोग हिंसा से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।” हालांकि, बीते दिन मणिपुर में नागालैंड के एक पत्रकार को गोली मार दी गई।

मणिपुर में फिलहाल लागू है राष्ट्रपति शासन

मणिपुर में कुकी और मैतेई समुदाय के बीच 3 मई, 2023 से हिंसा जारी है। इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, 1,500 से ज्यादा घायल हुए हैं और हजारों लोगों को विस्थापित होना पड़ा है। हिंसा नहीं रोक पाने के दबाव के चलते 9 फरवरी को तत्कालीन मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 13 फरवरी से राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू है।

Share This Article