Pawan Singh Anjali Raghav Controversy : पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफ़ी मांगी, भरे मंच में कमर को किया था टच

CG Express
Pawan Singh Anjali Raghav Controversy

Pawan Singh Anjali Raghav Controversy : भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह हाल ही में एक वीडियो के चलते विवादों में घिर गए थे। इस वीडियो में वह स्टेज पर हरियाणवी सिंगर अंजलि राघव की कमर को बिना उनकी अनुमति के छूते नजर आए थे। वीडियो वायरल होने के बाद पवन सिंह पर लोगों ने जमकर निशाना साधा। वहीं, अंजलि राघव ने भी इस हरकत की निंदा करते हुए भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का ऐलान कर दिया था।

अंजलि राघव ने लिया इंडस्ट्री छोड़ने का फैसला

वायरल क्लिप सामने आने के बाद अंजलि राघव ने कहा कि इस घटना से वह बेहद परेशान और दुखी हैं। उन्होंने बताया कि लोग उनसे सवाल कर रहे थे कि उन्होंने तुरंत रिएक्ट क्यों नहीं किया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा या मुस्कुराती क्यों दिखीं। इस पूरे विवाद के बाद अंजलि ने साफ कहा कि वह अब भोजपुरी इंडस्ट्री में काम नहीं करेंगी।

उन्होंने कहा ,”मैं पिछले दो दिन से डिस्टर्ब हूं। बिना परमिशन छूना बहुत गलत है। अगर ये हरियाणा में हुआ होता तो जवाब देने की जरूरत ही नहीं पड़ती।”

पवन सिंह का क्रिप्टिक पोस्ट और माफी

विवाद के बीच पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने हाथ जोड़कर खड़े हुए अपनी तस्वीर के साथ लिखा –”एक कहावत है, जिस तन लागे सो तन, कोई न जाने पीर पराई।”

इसके बाद पवन सिंह ने अंजलि से माफी मांगते हुए कहा –”अंजलि जी, बिजी शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इरादा नहीं था। अगर मेरे किसी व्यवहार से आपको ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा चाहता हूं।”

Read More : 70 साल के बुजुर्ग ने 6 साल की बच्ची के साथ की अश्लील हरकत, पड़ोसी की चतुराई से सामने आया काला चेहरा

अंजलि ने माफी स्वीकार की

अभिनेत्री अंजलि राघव ने पवन सिंह की माफी स्वीकार कर ली है। उन्होंने कहा ,”पवन सिंह जी सीनियर आर्टिस्ट हैं और उन्होंने माफी मांग ली है। मैंने उन्हें माफ कर दिया है और अब इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती हूं। जय श्री राम।”

इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। जहां कई यूजर्स ने पवन सिंह के व्यवहार की कड़ी निंदा की, वहीं कुछ लोगों ने उनकी माफी को सही कदम बताया।

Share This Article