Delhi Metro Fare Hiked: महंगाई का एक और झटका! दिल्ली मेट्रो ने बढ़ाया किराया, नई दरें आज से लागू

CG Express
Delhi Metro Fare Hiked

Delhi Metro Fare Hiked: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने किराये में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। नया किराया आज यानी 25 अगस्त से लागू भी कर दिया गया है। डीएमआरसी ने बताया कि किराये में 1 रुपये से लेकर 4 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके साथ ही, दिल्ली मेट्रो के एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए भी किराये में बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली मेट्रो ने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर किराये में 1 रुपये से लेकर 5 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

11 रुपये से 64 रुपये हुआ दिल्ली मेट्रो का किराया

डीएसआरसी के इस फैसले का सीधा असर उन लोगों पर पड़ेगा, जो रोजाना अपने ऑफिस, स्कूल, कॉलेज और बिजनेस के लिए मेट्रो में सफर करते हैं। दिल्ली मेट्रो के मुताबिक,यात्रा की दूरी के हिसाब से किराये में बढ़ोतरी की गई है। नए किराये के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो में सफर करने के लिए अब शुरुआती किराया 10 रुपये से बढ़ाकर 11 रुपये कर दिया गया है। वहीं, अधिकतम किराया अब 60 रुपये से बढ़कर 64 रुपये हो गया है। नेशनल हॉलिडे और रविवार के दिन सफर करने के लिए भी यात्रियों को अब ज्यादा किराया देना होगा।

कितनी दूरी के लिए कितना देना होगा किराया

डीएमआरसी ने छुट्टी के दिनों के लिए मेट्रो का किराया 10 रुपये से 50 रुपये तक का किराया तय किया था, जिसे बढ़ाकर अब 11 रुपये से 54 रुपये कर दिया गया है। डीएमआरसी के मुताबिक, 0-2 किमी के लिए अब 10 रुपये के बजाय 11 रुपये, 2-5 किमी के लिए 20 के बजाए 21 रुपये, 5-12 किमी के लिए 30 के बजाय 32 रुपये, 12-21 किमी के लिए 40 के बजाय 43 रुपये, 21-32 किमी के लिए 50 के बजाय 54 रुपये और 32 किमी से ज्यादा यात्रा के लिए 60 के बजाय 64 रुपये लगेंगे। हालांकि, दिल्ली मेट्रो का कार्ड इस्तेमाल करने वाले लोगों को टिकट की नई कीमतों पर भी 10 प्रतिशत की छूट मिलती रहेगी।

Share This Article