IB Junior Intelligence Officer Bharti: नई दिल्ली। अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके बेहद काम आ सकती है। गृह मंत्रालय के अंतर्गत इंटेलिजेंस ब्यूरो ने जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है। एक बार शुरू होने के बाद योग्य और इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Contents
कब से शुरू होंगे आवेदन?
इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी। वहीं, इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 394 पदों पर भर्ती की जाएगी।
कैस कर सकेंगे आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए अपने आवेदन पत्र को भर सकेंगे।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद उम्मीदवारों को खुद को रजिस्टर करें।
- इसके बाद उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार फॉर्म को सबमिट करें।
- फॉर्म को सबमिट करने के बाद उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
पात्रता मानदंड
- शैक्षिक योग्यता किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं दूरसंचार या इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार या इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर अनुप्रयोग के क्षेत्र में इंजीनियरिंग में डिप्लोमा। या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर विज्ञान या भौतिकी या गणित के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री या किसी सरकारी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातक की डिग्री।
- एज लिमिट: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।