World Cup 2027 Venue : 3 देश में 54 मुकाबले, वनडे विश्व कप 2027 के लिए बड़ा ऐलान, जानें कहां-कहां होंगे मैच

CG Express
World Cup 2027 Venue

World Cup 2027 Venue: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने 2027 के वनडे विश्व कप के वेन्यू का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ज़िम्बाब्वे के पास है। साउथ अफ्रीका में वनडे विश्व कप 2027 के मुकाबले 8 शहरों जोहान्सबर्ग, प्रिटोरिया, केपटाउन, डरबन, गेकेबरहा, ब्लोमफोंटेन, ईस्ट लंदन और पार्ल में खेले जाएंगे।

दक्षिण अफ्रीका में कुल 44 मैच खेले जाएंगे जबकि बाकी 10 मुकाबले नामीबिया और ज़िम्बाब्वे में खेले जाएंगे। यह घोषणा स्थानीय आयोजन समिति बोर्ड (एलओसीए) के गठन के साथ हुई, जिसका नेतृत्व दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कैबिनेट मंत्री ट्रेवर मैनुअल स्वतंत्र अध्यक्ष के रूप में करेंगे।

सीएसए बोर्ड की अध्यक्ष पर्ल मापोशे ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘सीएसए का उद्देश्य एक वैश्विक आयोजन करना है, जो दक्षिण अफ्रीका के विविध, समावेशी और एकजुट स्वरूप को दुनिया के सामने रखेगा। यह टूर्नामेंट अपनी शैली, माहौल और अनुभवों में बेहद अलग होगा। यह खिलाड़ियों, फैंस और भागीदारों को सबसे अनोखा अनुभव देगा।’

दूसरी बार साउथ अफ्रीका में वनडे विश्व कप

2003 के बाद ये दूसरी बार होगा, जब साउथ अफ्रीका और जिम्बाब्वे किसी टूर्नामेंट की सेह मेजबान होंगे। नामीबिया पहली बार विश्व कप की मेजबानी कर रहा। ये वनडे विश्व कप का 14वां संस्करण होगा।

Read More : एशिया कप में सभी मैच नहीं खेलेंगे बुमराह? एबी डिविलियर्स ने चयनकर्ताओं की तारीफ की

2027 वनडे वर्ल्ड कप का फॉर्मेट

2027 विश्व कप में 7 टीमों के दो समूह होंगे, जिनमें से हर ग्रुप से टॉप-3 टीमें सुपर सिक्स में पहुंचेंगी। 2003 के संस्करण में भी इसी फॉर्मेट में टूर्नामेंट खेला गया था। मेजबान होने के कारण दक्षिण अफ्रीका और ज़िम्बाब्वे इस टूर्नामेंट के लिए स्वतः ही क्वालीफाई कर चुके हैं। 31 मार्च 2027 तक ICC वनडे रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें भी टूर्नामेंट के लिए अपनी योग्यता पक्की कर लेंगी।

नामीबिया पहली बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा लेकिन आईसीसी का पूर्ण सदस्य न होने के कारण उसे जगह मिलना तय नहीं है। टीम को मानक योग्यता प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है। उसने 2023 में भारत को हराकर खिताब जीता था।

 

Share This Article