PM Modi Bengal Rally: कोलकाता। पीएम मोदी आज शुक्रवार को बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कोलकाता में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (TMC) पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब तक बंगाल में टीएमसी सरकार रहेगी तब तक बंगाल का विकास अवरुद्ध रहेगा, रुका रहेगा। टीएमसी जाएगी तभी असली बदलाव आएगा।
भ्रष्टाचार और अराजकता TMC शासन की पहचान: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा, “आज पश्चिम बंगाल को एक नई शुरुआत और परिवर्तनकारी बदलाव की सख़्त ज़रूरत है। आज़ादी के बाद से, राज्य ने लंबे समय तक कांग्रेस और बाद में वामपंथी शासन का अनुभव किया है। 15 साल पहले, पश्चिम बंगाल के लोगों ने बदलाव की मांग की थी और मां, माटी, मानुष के नारे पर भरोसा जताया था।
हालांकि, तब से स्थिति काफ़ी बिगड़ गई है। भर्ती घोटाले ने राज्य के युवाओं का भविष्य खतरे में डाल दिया है, जबकि महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध की घटनाओं में वृद्धि हुई है। भ्रष्टाचार और अराजकता तृणमूल कांग्रेस के शासन की पहचान बन गए हैं। यह स्पष्ट है कि जब तक तृणमूल कांग्रेस सत्ता में रहेगी, पश्चिम बंगाल की प्रगति और विकास अवरुद्ध रहेगा।”
‘भाजपा जो संकल्प लेती है, वो करके दिखाती है’: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा जो संकल्प लेती है, वो सिद्ध करके दिखाती है। इसका ताजा प्रमाण अभी हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है। हमारी सेना ने सीमापार आतंकियों और आतंक के आकाओं के अड्डों को खंडहर में बदल दिया। हमारी सेनाओं ने आतंकियों को ऐसा सबक सिखाया कि पाकिस्तान की आज भी नींद उड़ी हुई है। भारत की इस सफलता के पीछे बहुत बड़ी शक्ति Made In India अस्त्र-शस्त्र की रही है। मुझे गर्व है कि भारत की सेना को ताकत देने में बंगाल के इस इलाके की भूमि का बहुत बड़ा योगदान है।”
देश अब घुसपैठियों को नहीं सह सकता: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “आजकल आप देखते हैं कि जिन देशों को विकसित कहा जाता है, जिनके पास संसाधनों की कोई कमी नहीं है, वहां घुसपैठियों के खिलाफ मुहिम चल रही है। ये देश अब घुसपैठियों को ज्यादा नहीं सह सकता। घुसपैठियों को हम भारत में नहीं रहने देंगे, इसलिए भारत सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ इतना बड़ा अभियान चलाया हुआ है।”
तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं कुछ राजनीतिक दल: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा, “मुझे हैरानी है कि TMC-कांग्रेस समेत कुछ राजनीतिक दल तुष्टिकरण के आगे घुटने टेक चुके हैं। ये राजनीतिक दल, सत्ता की भूख के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दे रहे हैं। पश्चिम बंगाल तो सीमावर्ती राज्य है। जिस प्रकार बॉर्डर के इलाक़ों में डेमोग्राफी बदली जा रही है, ये पश्चिम बंगाल में सामाजिक संकट भी पैदा कर रहा है। खासतौर पर किसानों से धोखाधड़ी करके उनकी जमीन और कब्जा किया जा रहा है, आदिवासियों को गुमराह करके उनकी जमीन हड़पी जा रही है। देश ये सहन नहीं कर सकता, इसको रोकना ही होगा।”