Naxalites Surrendered in CG: छत्तीसगढ़ में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, इतने रुपए का था इनाम

CG Express
Naxalites Surrendered in CG

Naxalites Surrendered in CG: नारायणपुर: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। नारायणपुर में 8 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया है। इन नक्सलियों पर 30 लाख रुपए का इनाम था। ये जानकारी पुलिस ने दी है। गौरतलब है कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जिसकी वजह से या तो नक्सली सरेंडर कर रहे हैं या फिर उनका एनकाउंटर हो रहा है।

नक्सलियों की घर वापसी के लिए भी सरकार द्वारा तमाम कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे नक्सलियों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके और उन्हें एक बेहतर जीवन दिया जा सके। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी तमाम मौकों पर ये बात कही है कि देश जल्द ही पूरी तरह नक्सल मुक्त होगा।

नक्सलवाद अभी भी एक चुनौती

सरकार द्वारा तमाम अभियान चलाए जाने के बावजूद नक्सलवाद एक चुनौती है। हालही में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया था, जबकि तीन जवान घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि DRG की टीम सुबह नेशनल पार्क एरिया में माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी, तभी बम पर पैर पड़ने से धमाका हुआ।

अक्सर ये बम नक्सलियों द्वारा प्लांट किए जाते हैं, जिसका शिकार या तो सुरक्षाबलों के जवान होते हैं, या फिर आम आदमी होते हैं। इससे पहले बीजापुर जिले में ही माओवादियों द्वारा प्रेशर आईईडी विस्फोट में डीआरजी का एक अधिकारी घायल हो गया था। यह घटना गुरुवार (14 अगस्त) दोपहर को भैरमगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रावती क्षेत्र के एक जंगल में हुई थी।

हालही में 35 लाख के इनामी 2 नक्सली हुए थे ढेर

बीते 13 अगस्त को ही नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली थी। 35 लाख रुपए के इनामी 2 नक्सली ढेर किए गए थे। मुठभेड़ मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में हुई थी। इस मुठभेड़ में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सदस्य विजय रेड्डी और डिविजनल कमेटी सदस्य लोकेश सलामे को ढेर कर दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, रेड्डी पर 25 लाख रुपये तथा सलामे पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

Share This Article