Bilaspur Chakubaji News बिलासपुर में 13 साल के बच्चे पर उसके मुंहबोले मामा ने चाकू से ताबड़तोड़ 10 बार वार कर दिया। जिससे वो लहूलुहान हो गया। खून से लथपथ बच्चे ने मरने का नाटक कर अपनी जान बचाई। फिर बचाओ-बचाओ की आवाज लगाकर मदद मांगी।
आवाज सुनकर युवकों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, उन्हें बच्चे ने बताया कि, उसके परिचित का मुंहबोला मामा उसे चॉकलेट खिलाने के बहाने बाइक पर बैठा कर ले गया था। अचानक उस पर चाकू से हमला कर दिया। घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। बता दें कि, 7 महीने में 120 चाकूबाजी और 7 हत्या जैसी घटनाओं पर हाईकोर्ट संज्ञान ले चुका है।
जानिए क्या है पूरा मामला
लिमतरा निवासी सूर्यांश बरगाह (13) पिता महेश बरगाह स्कूली छात्र है। रविवार की दोपहर सूर्यांश अपने दोस्त के साथ खेल रहा था। उसी समय उसके परिचित का मामा आया। उसे चॉकलेट और बिस्किट देने के बहाने बुलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर ले गया। गतौरा के बटाही पुल के पास ले जाकर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से सूर्यांश घबरा गया और खून से लथपथ घायल हो गया। इस दौरान हमलावर उसे मरा समझकर झाड़ियों में फेंक कर भाग गया।
आवाज सुनकर पहुंचे युवकों ने भेजा अस्पताल
Bilaspur Chakubaji News जिस समय यह वारदात हुई, उसके तत्काल बाद कुछ युवक रेलवे ट्रैक की ओर जा रहे थे। तभी उन्हें “बचाओ-बचाओ” की आवाज सुनाई दी। युवक मौके पर पहुंचे तो देखा कि बच्चा खून से लथपथ पड़ा है। वहीं एक व्यक्ति बैग लेकर भाग रहा था। उन्होंने उसका पीछा भी किया, लेकिन वो फरार हो गया। इसके बाद तत्काल डायल 112 को सूचना दी गई और घायल को अस्पताल भेजा गया।
Read More : प्रेमी संग मिलकर पति का मर्डर, लाश को नीले ड्रम में पैक कर नमक भरा, बेरहम पत्नी और उसका प्रेमी अरेस्ट
बच्चा बोला- मरने का नाटक कर बचाई जान
बच्चे को गंभीर हालत में खून से लथपथ देखकर युवकों ने उसका वीडियो बनाया। जिसमें बच्चे ने बताया कि उसका मामा उसे बाइक पर लेकर आया। फिर बिस्किट खिलाकर अचानक पीछे से हमला कर दिया। वीडियो में बच्चा बता रहा है कि उसने अपनी जान बचाने के लिए मरने का नाटक किया और बेहोश हो गया, तब उसका मामा उसे झाड़ियों में फेंक कर भाग गया। जिसके बाद गंभीर हालत में किसी तरह वह झाड़ियों से बाहर निकला। फिर अपनी जान बचाने के लिए आवाज लगाने लगा।
हमलावर की बाइक बरामद, आरोपी की पहचान नहीं कर पाई पुलिस
इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के दौरान पुलिस ने मौके पर एक बाइक बरामद की है। जिसे हमलावर की बताई जा रही है। लेकिन, अब तक पुलिस हमलावर की पहचान नहीं कर पाई है।
टीआई हरीश तांडेकर ने बताया कि, बच्चा बोलने की स्थिति में नहीं है। इसलिए पुलिस को आरोपी की पहचान और हमले के कारण का पता अभी नहीं चल सका है। बच्चे के होश में आने के बाद ही पता चलेगा कि हमला किसने किया। फिलहाल, हमले की वजह भी सामने नहीं आई है। पुलिस जब्त बाइक के जरिए हमलावर की तलाश करने का दावा कर रही है।