Rajnandgaon Road Accident News: कार और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर मौत, महाकाल के दर्शन कर जा रहे थे जगन्नाथ पुरी

CG Express
Rajnandgaon Road Accident News

Rajnandgaon Road Accident News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शुक्रवार, 15 अगस्त को सुबह एक भीषण एक्सीडेट हो गया। तेज रफ्तार कार चिरचारी नेशनल हाईवे चौराहे के पास ट्रक से भिड़ गई। हादसे में कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल है। हादसा बागनदी थाना इलाके का है।

कार अचानक मुड़ी ट्रक से भिड़ी (Rajnandgaon Road Accident News)

Rajnandgaon Road Accident News: जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश पासिंग की कार में 7 युवक सवार थे। सभी इंदौर से राजनांदगांव होते हुए धार्मिक टूर पर ओडिशा जा रहे थे। कार तेज इतनी रफ्तार में थी कि ड्राइवर कंट्रोल नहीं कर सका और अचानक ब्रेक लगाने पर कार बेकाबू हो गई। देखते ही देखते दूसरी दिशा में मुड़ गई। जिससे सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई।

Read More : Raipur Police Commissioner System: रायपुर में जल्द लागू होगी पुलिस कमिश्नर प्रणाली, सीएम साय ने की बड़ी घोषणा

मौके पर ही 6 युवकों की मौत

Rajnandgaon Road Accident News: प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। 6 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर को गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।

हादसे में इनकी गई जान

  • आकाश मौर्या (28) निवासी फोनिक्स टाउन इंदौर, मप्र
  • गोविंद (33) निवासी जावरा कलालीया, रतलाम
  • अमन राठौर (26) निवासी बड़ा बंगरादा इंदौर
  • नितिन यादव (34) निवासी बहोदिया हातोद एसओ इंदौर
  • संग्राम केशरी सेती निवासी बीरा नीलकंठपुर ओडिशा
  • घायल – सागर यादव निवासी गांधी नगर इंदौर

यह भी पढ़ें :- Sai Cabinet Expansion News: साय कैबिनेट का विस्तार 21 अगस्त से पहले, 3 नए मंत्री लेंगे शपथ, सरगुजा, बिलासपुर और दुर्ग संभाग से नए चेहरे

Share This Article