Bhopal Latest News: फैक्ट्री से क्लोरीन गैस रिसाव, आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल

CG Express
Bhopal Latest News

Bhopal Latest News: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डराने वाली खबर सामने आ रही है। भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित हिंद फार्मा फैक्ट्री में बुधवार दोपहर में क्लोरीन गैस का रिसाव हो गया। फैक्ट्री के केमिकल स्टोर से लीक हुई गैस आसपास के इलाके में फैलने लगी, जिससे कई लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी होने की खबर सामने आई है। आइए जानते हैं कि इस घटना को लेकर अब तक क्या अपडेट सामने आए हैं।

इलाके में हड़कंप की स्थिति

गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री में गैस लीक की घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश कुमार श्रीवास्तव, एसडीईआरएफ (SDERF) की टीम, नगर निगम की फायर ब्रिगेड, पुलिस बल और बिजली कंपनी का अमला पहुंचा। जांच में पाया गया कि गैस का रिसाव फैक्ट्री परिसर से बाहर तक फैल चुका था।

कैसे लीक हुई गैस?

भोपाल के गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री से क्लोरीन गैस के रिसाव के पीछे का कारण कचरे में आग लगना बताया जा रहा है। SDRF टीम, नगर निगम, SDM, गोविंदपुरा MPEB की टीम मौके पर मौजूद है।

अभी क्या है स्थिति?

फैक्ट्री में गैस का गैस रिसाव पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद टीम ने कास्टिक सोडा का उपयोग कर क्लोरीन गैस को न्यूट्रल किया। यह पूरी प्रक्रिया लगभग एक घंटे तक चली, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और गैस से प्रभावित क्षेत्र में कुछ समय तक न जाने की अपील की है।

Share This Article