Paramedical Vacancy 2025: पैरामेडिकल पदों पर निकली बंपर भर्ती, आज ही है आवेदन की आखिरी तारीख, यहां देखें पूरी प्रक्रिया

CG Express
AEDO Recruitment 2025

Paramedical Vacancy 2025: भोपाल। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने पैरामेडिकल संयुक्त भर्ती परीक्षा 2025 की आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के जरिए 700 से अधिक पदों को भरा जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई नोटिफिकेशन को उम्मीदवार योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

कब है लास्ट डेट? (Paramedical Vacancy 2025)

जारी की गई नोटिफिकेशन से मिली जानाकरी के अनुसार, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है। वहीं, इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार इस तिथि तक या इससे पहले ही आवेदन कर दें। ऑनलाइन आवेदनों में सुधार करने की सुविधा 28 जुलाई से 16 अगस्त, 2025 तक खुली रहेगी।

रिक्ति विवरण

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 752 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें-

  • फिजियोथेरेपिस्ट के 41 पद
  • काउंसलर के 10 पद
  • फार्मासिस्ट के 313 पद
  • नेत्र सहायक के 100 पद
  • ओटी टेक्नीशियन के 288 पद

आयु सीमा?

आवेदकों की आयु 1 जनवरी, 2025 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट है। संबंधित विषय में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

कैस कर सकेंगे आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपने आपको रजिस्टर करें।
  • रजिस्टर करने के बाद अपने आवेदन पत्र को भरें।
  • अपने आवेदन पत्र को भरने के बाद उसे सबमिट करें।
  • फॉर्म को सबमिट करने के बाद पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  • आखिरी में एक प्रिंटआउट ले लें।

आवेदन शुल्क?

परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क देना होगा। सामान्य या अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान कर होगा। जबकि, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/मध्य प्रदेश के मूल निवासी/दिव्यांग उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें :- Aaj Ka Mausam 11 August 2025: अभी नहीं थमेगी बारिश! अगले 3 दिन झमाझम बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Share This Article